कटनी- कुठला थाना क्षेत्र के पीर बाबा चाका बायपास में गत दिवस की रात्रि में मोटर सायकल सवार युवक को दो नाकाब पोश युवको ने युवक का रास्ता रोक कर उसके पास रखे पैसे और मोबाइल छिन लिए घटना की जानकारी कुठला पुलिस को दी गई मोके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर एक युवक को हिरासत में भी लिया जिसने वारदात को अंजाम देना स्वीकारा भी की पांच हजार छीने थे जबकि युवक के 8500 रुपये छीने गए और मोबाइल ना लेने की बात कही जबकि फरियादी युवक का मोबाइल भी छीना गया है पुलिस द्वारा युवक की रिपोर्ट अभी तक नहीं लिखी गयी और ना ही मोबाइल बरामद किया गया