katniमध्यप्रदेश

भाजयुमो मुडवारा मंडल ने थाने तिराहे में किया राहुल गांधी का पुतला दहन

भाजयुमो मुडवारा मंडल ने थाने तिराहे में किया राहुल गांधी का पुतला दह

भारतीय जनता युवा मोर्चा नगर मंडल मुडवारा के तत्वाधान में आज नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हो रही जांच मैं कांग्रेस के राहुल गांधी एवं सोनिया गांधी का नाम सामने आने के बाद प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जवाब तलब करने हेतु कार्यालय उपस्थित होने का आदेश दिया गया जिसमें जांच में ना उपस्थित होकर एवम जांच एजेंसियों पर ही कांग्रेस द्वारा सवाल खड़े कर रही है । कि मोदी सरकार के द्वारा इसका दुरुपयोग किया जा रहा है । जो कि मोदी सरकार सबका साथ सबके विकास के साथ कार्य कर रही है । आज इसी के विरोध में पुतला दहन का कार्यक्रम भारतीय जनता युवा मोर्चा नगर मंडल के अध्यक्ष पारस जैन के नेतृत्व में थाना तिराहा में किया गया ।जिसमें प्रमुख रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक टंडन सोनी जी जिले के महामंत्री सुनील उपाध्याय जी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामरतन पायल जी कैलाश जैन सोगानी जी,जिले के कार्यालय मंत्री अमरीश वर्मा जी व सह कार्यालय मंत्री यज्ञ मिश्रा जी पूर्व मंडल अध्यक्ष अभिषेक ताम्रकार जी,मुड़वारा मंडल अध्यक्ष संजू गर्ग जी विजय सिंह पवन शर्मा जी ,शैलेन्द्र चमपुरिया जी अरशद मंसूरी जी,अभिषेक शर्मा जी ,युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिलराज सिंह जी,इन्द्र मिश्रा जी जिला उपाध्यक्ष अजय माली जी,जिला मंत्री रेशू तुड़हा जी ,मंडल महामंत्री राघवेंद्र गोयनका जी ,भावेश रजक जी, उपाध्यक्ष राहुल मिश्रा जी,आयुष मोदी जी, मंत्री शुभम शुभ सोनी जी,संस्कार मिश्रा जी, अर्शिव सेन जी, प्रमोद पाठक जी सचिन निषाद जी,उत्कर्ष मिश्रा जी,निशांत पटेरिया जी,वंश यादव,हर्ष जैन, अरुण पाटिल तनीश दुबे तनीश पांडे प्रखंर द्विवेदी आदि कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही ।

Back to top button