Breaking
11 Mar 2025, Tue

BJP सांसद तेजस्वी सूर्या बने दूल्हा, देखें शादी की पहली तस्वीरें

...

BJP सांसद तेजस्वी सूर्या बने दूल्हा, देखें शादी की पहली तस्वीरें। बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या की शादी की चर्चाएं साल की शुरुआत से ही थीं. कहा जा रहा है कि युवा सांसद शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।

अब खबर आ रही है कि तेजस्वी सूर्या शादी के बंधन में बंध चुके हैं. इसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया शेयर की जा रही हैं. सूर्या की शादी चेन्नई की मशहूर सिंगर और भारतनाट्यम डांसर शिवश्री स्कंदप्रसाद से हुई है. शादी समारोह बड़े ही गुपचुप तरीके से बेंगलुरु में ही आयोजित किया गया।

तेजस्वी सूर्या की पत्नी शिवश्री ने शास्त्र विश्वविद्यालय से बायोइंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया है. इसके साथ चेन्नई विश्वविद्यालय से भरतनाट्यम में एमए की डिग्री हासिल की है. शिवश्री का एक यूट्यूब चैनल भी है, जिस पर 2 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद शिवश्री स्कंद प्रसाद की तारीफ कर चुके हैं।

कौन हैं तेजस्वी सूर्या की पत्नी

शिवाश्री एक प्रसिद्ध कर्नाटिक गायिका हैं और उन्होंने न केवल चेन्नई में बल्कि पूरे भारत में प्रमुख कार्यक्रमों में प्रदर्शन किया है. साल 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उनके गाए गीत की प्रशंसा के बाद वह रातोंरात सुर्खियों में आ गई थीं. उन्होंने कन्नड़ भाषा में एक भक्ति गीत गाया था।

खबर अपडेट की जा रही है…

 
इसे भी पढ़ें-  सड़क दुर्घटना में घायल महिला का इलाज जारी, अज्ञात वाहन की टक्कर से हुआ हादसा

By Usha Pamnani

20 वर्षों से डिजिटल एवं प्रिंट मीडिया की पत्रकारिता में देश-विदेश, फ़िल्म, खेल सहित सामाजिक खबरों की एक्सपर्ट, वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में वरिष्ठ जिला प्रतिनिधि