भोपाल। मध्य प्रदेश में एक बार फिर मीडिया की खबर का असर हुआ है. शिवराज कैबिनेट में मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के मतदाताओं को धमकाने के खुलासे के बाद कांग्रेस इस मुद्दे पर चुनाव आयोग पहुंची है। राजधानी भोपाल में कांग्रेस की तरह से आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार, पार्टी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के खिलाफ चुनाव आयोग को शिकायत की है. कांग्रेस ने शिवराज सिंह चौहान और उनके कैबिनेट में मंत्री पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगाया है. चुनाव आयोग को की गई शिकायत में मतदाताओं को प्रलोभन देने का जिक्र भी किया गया है।
यह है मामला
मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार की मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया उपचुनाव में वोटरों को धमकी दे रही हैं कि कमल को वोट दो नहीं तो राज्य सरकार इलाके में विकास के काम नहीं करेगी. अगर कांग्रेस का विधायक चुना तो न मकान मिलेगा न चूल्हा देंगे. यशोधरा ने कहा कि अगर कांग्रेस को वोट दिया तो शिवराज मंत्रिमंडल क्षेत्र के काम नहीं करेगा.
शिवपुरी के कोलारस उपचुनाव में प्रचार के लिए पडोरा गांव पहुंची खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने मंच से कहा कि हमारी सरकार है हमारा विधायक नहीं बनाओगे तो न ही पानी मिलेगा न ही पिछड़ापन दूर होगा. बता दें कि कोलारस में पानी का गहरा संकट है।