Breaking
14 Mar 2025, Fri

Biporjoy Cyclone तबाही मचा रहा बिपोर्जॉय, बिजली के हजारों खंभे, पेड़ गिरे, अगले कुछ घण्टे पड़ेंगे भारी

...

Cyclone Biporjoy LIVE बिपोर्जॉय’ चक्रवात का असर दिखना शुरू हो गया है। इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। IMD के अनुसार अगले 4 घंटों में ‘बिपोर्जॉय’ एक गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील होने जा रहा है।

लैंडफॉल की प्रक्रिया शुरु हो गई है। यह प्रक्रिया आधी रात तक चलेगी। IMD के DG डॉ. मृत्युंजय महापात्रा ने बताया कि कच्छ की खाड़ी से लगते हुए जितने भी ज़िले हैं जैसे पोरबंदर, जामनगर,राजकोट और देवभूमि द्वारका आदि में चक्रवात का सबसे ज्यादा प्रभाव देखने को मिलेगा। इस पर ताजा अपडेट देते हुए MET की डायरेक्टर मनोरमा मोहंती ने बताया कि फिलहाल गुजरात में हवाओं की गति 115 से 125 किमी प्रति घंटा है, जो 140 किमी तक पहुंच सकती है।

अरब सागर से बना चक्रवात बिपोर्जॉय भारत के पश्चिमी तट की ओर बढ़ रहा है। बिपार्जॉय का प्रभाव गुजरात में दिख रहा है। चक्रवात से समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं। इसका असर प्रदेश के कई हिस्सों में दिखाई दे रहा है।

चक्रवात पोरबंदर से दूर चला गया है, मगर देवभूमि द्वारका और कच्छ के तटीय क्षेत्रों की ओर बढ़ रही है। जहां तेज हवाएं चल रही हों और जहां तेज बारिश हो रही हो। 12 हजार से ज्यादा बिजली के खंभे गिर गए हैं। इससे कई गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है.

तेज हवा के कारण पेड़ उखड़ कर सड़क पर गिर गए हैं, जिससे आने-जाने वाले वाहनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इससे यातायात प्रभावित हुआ। बिपार्जॉय से निपटने के लिए सरकार ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं।

इसे भी पढ़ें-  क्रिकेट खेलते-खेलते युवक को आया अटैक, दोस्त लेकर पहुँचे जिला अस्पताल, डाक्टरों ने किया मृत घोषित

साथ ही जवानों को पूरी ट्रेनिंग दी गई है और जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं। कच्छ जिले के जखाऊ बंदरगाह पर मछली पकड़ने की एक कॉलोनी मंगलवार को आए चक्रवात बिपारजॉय से क्षतिग्रस्त हो गई।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने आज गुजरात के भुज में सेना और वायु सेना के जवानों के साथ बातचीत की और समग्र सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की।

गुजरात के तटीय इलाकों में घुस चुके बिपार्जॉय का असर तस्वीरों में साफ नजर आ रहा है. चक्रवात बिपारजॉय ने बुधवार को गुजरात के कच्छ जिले के मांडवी तट से दूर समुद्र में तेज हवाएं और ऊंची लहरें पैदा कीं।

बिपोर्जॉय से निपटने के लिए तटीय इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। गुजरात में अब तक 47 हजार से अधिक नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है.

एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें लगातार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में लगी हुई हैं. उन लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा रहे हैं। बिपोर्जॉय से लड़ने के लिए सरकार पूरी कोशिश कर रही है।

बिपोर्जॉय के कारण गुजरात के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई है. राज्य के 8 जिलों में हाई अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही एनडीआरएफ की 18 यूनिट और एसडीआरएफ की 12 यूनिट को जिलों में तैनात किया गया है।

मुंबई में ऊंची-ऊंची लहरें

जैसे जैसे बिपरजॉय के लैंडफॉल का समय करीब आता जा रहा है, समुद्र में लहरों का उफान भी बढ़ता जा रहा है। मुंबई, दमन, पोरबंदर आदि तटीय इलाकों में ऊंची-ऊंची लहरें उठनी शुरु हो गई हैं। उधर जरुरत पड़ने पर बीएसएफ ने भी कच्छ इलाके में लोगों की मदद का भरोसा दिलाया है।

इसे भी पढ़ें-  Holi special train: होली स्पेशल ट्रेन: गोंदिया-छपरा-गोंदिया ट्रेन कटनी, मैहर, सतना से होकर गुजरेगी

बिपरजॉय तूफान को लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की है। जिले में एनडीआरएफ की 18 टीमें तैनात हैं। अब तक लगभग 1 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों में शिफ्ट किया गया है। लोगों से अपील की गई है कि वे इस दौरान घरों से बाहर ना निकलें। ऐहतियात के तौर पर इन राज्यों की 76 से ज्यादा ट्रेनें रद्द की गई हैं। बिपरजॉय की वजह से द्वारकाधीश मंदिर को भी श्रद्धालुओं के लिए बंद किया गया है राज्य और केंद्र सरकार हालात पर नजर बनाए हुए हैं।

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम