Site icon Yashbharat.com

बिना शादी किए मां बनी टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस, 51 की उम्र में आज भी है कुंवारी

Sakshi Tanwar
       

Sakshi Tanwar Birthday: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में शुमार साक्षी तंवर का जन्म राजस्थान के अलवर में हुआ था. एक्ट्रेस ने 1998 में टीवी शो ‘अलबेला सुर मेला’ को होस्ट किया था. लेकिन उनकी किस्मत में बड़ी कामयाबी हासिल करना था. एकता कपूर के डेली सोप ‘कहानी घर घर की’ ने उन्हें हर घर की चहेती बहू बना दिया. साक्षी के जरिए निभाया गया पार्वती का किरदार आज भी लोगों को याद हैं.

ये भी पढ़ें- Earn Money Online: बिना इन्वेस्टमेंट घर बैठे पैसे कमाने के आसान टिप्स

आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं साक्षी तंवर

एक्ट्रेस साक्षी तंवर के लिए टीवी शो ‘कहानी घर घर की’ मील का पत्थर साबित हुआ. जिसमे साक्षी तंवर ने संस्कारी बहू का किरदार निभाया था उनके इस लुक में बनारसी साड़ी, माथे पर बड़ी सी बिंदी और मांग में चमकता ,सिंदूर लगाए नजर आती थी. उन्होंने इस किरदार में अपनी दमदार अदाकारी से लोगों के दिलों पर कई बरसों तक राज किया.

कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं साक्षी तंवर

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस साक्षी तंवर ने ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ में राम कपूर के साथ लीड रोल अदा किया था. जिसमें दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. इसके अलावा साक्षी ने ‘कुटुम्ब’, ‘देवी’, ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’, ‘बालिका वधू’, ‘एक थी नायिका’, ‘कोड रेड’ में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया. इसके आलावा एक्ट्रेस ने कई फिल्मों में भी काम किया है. उन्होंने फिल्म ‘दंगल’ में आमिर खान का पत्नी का रोल निभाया है. इसके अलावा ‘मोहल्ला अस्सी’, ‘डायल 100’  ‘सम्राट पृथ्वीराज’ जैसी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं.

ऑफिसर बनना चाहती थी साक्षी तंवर

एक्ट्रेस साक्षी तंवर पढ़ाई में काफी अच्छी थीं. उन्होंने दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से अपना ग्रेजुएशन कंप्लीट किया है. अपने शुरूआती दौर ने उन्होंने एक होटल में भी काम किया था. जहां उन्हें सिर्फ 900 रुपये फी माह सैलरी मिलती थी. बहुत ही कम लोगों को इस बात की जानकारी है कि ​​साक्षी बचपन से ही आईएएस का सपना अपनी आंखों में संजोए बैठी थीं और फ्यूचर में वो एक ऑफिसर बनना चाहती थी.

ये भी पढ़ें- Samsung और Oppo को टक्कर देने आया Vivo का स्टाइलिश फोन, यहाँ देखे फीचर्स और सॉलिड कैमरा

अब तक नहीं की शादी

अब तक साक्षी तंवर ने इंडस्ट्री में 26 साल बिताए हैं. इन ढाई दशकों में उन्होंने टीवी, फिल्में और ओटीटी पर खूब काम किया है. और खूब अवॉर्ड भी अपने नाम किये हैं. साक्षी तंवर 51 साल की है लेकिन उन्होंने अब तक शादी नहीं की. लेकिन उन्होंने एक लड़की को गोद लिया है, जिसका नाम दित्या है.

Exit mobile version