Breaking
14 Mar 2025, Fri

BIGG BOSS 11: ढिंचैक पूजा हुई घर से बाहर, ये गाना गाकर किया विदा

...

मुंबईः बिग बॉस के घर से रविवार को एक सदस्य की विदाई का दिन रहा। कई दिन से कयास लगाए जा रहे हैं कि सब्यसाची की घर से विदाई होगी लेकिन यह खबरें एकदम गलत सिद्ध हुई हैं। ढिंचैक पूजा के लिए जोर का झटका है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आज घर से बाहर जाने वाली सदस्य वही होंगी। घर में किसी को उम्मीद नहीं थी कि ढिंचैक पूजा का सफर इतनी जल्दी खत्म हो जाएगा।

 

जब ढिंचैक पूजा का नाम लिया गया तो सब हैरान रह गए और कुछ देर के लिए तो उन्हें यकीन तक नहीं हुआ। घरवालों को लग रहा था कि कमजोर कड़ी सब्यसाची घर से बाहर का रास्ता देखेंगे।

 

बता दें ढिंचैक पूजा की घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई थी और वे प्रियांक शर्मा के साथ घर में आई थीं। उनके घर में कदम रखते ही सारे घरवाले उनके खिलाफ हो गए थे। किसी ने कहा उनके सिर में जूं है तो किसी ने उनके साफ नहीं होने की बात कही। इस तरह उनका घर में खूब टॉर्चर किया गया। यही नहीं, सलमान खान और घर में आने वाले सेलेब मेहमानों तक ने ढिंचैक के गाने के स्टाइल का मजाक बनाया था।

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Leave a Reply