RBI का बड़ा अपडेट मार्टेक में इस दिन दिखेगा 1 हज़ार रुपये नया नोट

RBI का बड़ा अपडेट मार्टेक में इस दिन दिखेगा 1 हज़ार रुपये नया नोट इसके लिए रिजर्व बैंक क्लीन नोट पॉलिसी लाया है. अब बाजार से 2000 रुपए की वापसी होगी. मतलब अब 2000 का नोट सर्कुलेशन में नहीं रहेगा. ये सबसे बड़ा नोट था 2016 में नोटबंदी के बाद लाया गया, तब से लेकर अब तक जिसके पास भी ये नोट दिखाई दिया, उसे छुट्टे कराने के लिए मशक्कत करनी पड़ी. लेकिन, अब जब 2000 रुपए का नोट बंद हो जाएगा तो क्या 1000 रुपए का नोट नया आएगा।
1000 रुपए का नोट कमबैक
क्या 1000 रुपए का नोट कमबैक करेगा. ऐसा मुमकिन भी है और नहीं भी. दरअसल, बड़े लेन-देन और दूसरे राज्यों और देशों के साथ ट्रेड में बड़ी करेंसी की जरूरत होती है। पहले 1000 रुपए का नोट यही काम करता था. लेकिन, फिर 2000 रुपए का नोट आया. इसने बड़े लेन-देन और आसान बना दिए. अब जब 2000 रुपए का नोट बंद हो रहा है तो ये कहना गलत नहीं कि 1000 रुपए के नोट की जरूरत पड़ेगी।
यह भी पढ़े : 7 हजार में लॉन्च हुआ Realme का ये मोबाईल Realme C65 5G DSLR कैमरा क़्वालिटी के साथ
RBI का विचार कर सकता है
ऐसी स्थिति में RBI एक बार फिर इसे लाने का विचार कर सकता है. हालांकि, ये पूरी तरह से केंद्र सरकार पर निर्भर करता है. सरकार के एडवाइजर्स इस पर क्या सलाह देते हैं।
RBI वीडियो वायरल
शुरू होने से पहले भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया गया. इसमें दावा किया गया कि से 1000 रुपये का नया नोट आ जाएगा। लेकिन, ऐसा बिल्कुल नहीं हुआ. क्योंकि, सरकार की तरफ से ऐसा कोई इशारा नहीं दिया गया. PIB Fact Check में भी इस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को फर्जी पाया था।
यह भी पढ़े : 8 हज़ार में Infinix का धाकड़ स्मार्टफोन Infinix Smart 7 बेहतरीन फीचर्स और 6000 Mah की दमदार बैटरी के साथ