Breaking
12 Mar 2025, Wed

गरीबों की सहायता के लिए बड़ा कदम: आंगनबाड़ी बच्चों और बृद्ध महिलाओं को जैकेट, कंबल वितरित

...

कटनी। गरीबों की सहायता के लिए बड़ा कदम: आंगनबाड़ी बच्चों और बृद्ध महिलाओं को जैकेट, कंबल वितरित। आंगनबाड़ी के बच्चों को जैकेट एवं बृद्ध गरीब महिलाओं को कंबल वितरित। मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है, गरीबों, मजबूरों,जरूरतमंद के काम आना उनकी सहायता, सहयोग करना भी धर्म है।

उक्त कथन को चरितार्थ करते हुवे भाजपा युवामोर्चा जिलाध्यक्ष राकेश यादव द्वारा वि खण्ड कटनी के ग्राम पंचायत भनपुरा -2 के भनपुरा, ख़िरवा, हरदुआ में संचालित आंगनबाड़ी के समस्त लगभग 90 बच्चों को ठंड से बचाव हेतु जैकेट एवं गरीब,बृद्ध महिलाओं को कंबल एवं आंगनबाड़ी केंद्रों को दरी प्रदान किये गये जिसकी सर्वत्र प्रशंसा हो रही है।


इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी विद्या पांडे ने कहा कि समाज के प्रत्येक वर्ग की चिंता,उनके हितार्थ किये जाने वाले कार्य यह स्वधर्म है जिसे सभी को निभाना चाहिये,सक्षम लोगो को आगे आकर गरीब,असहाय लोगो की मदद करनी चाहिये।


शास.एकी.माध्य.विद्या. शाहपुर प्रधानाध्यापक रमाशंकर तिवारी ने कहा कि हमारे ग्रंथों में परोपकार को बहुत महत्व दिया गया है”परहित सरिस धर्म नहीं भाई,पर पीड़ा सम नहीं आधिमाई ।”भाई राकेश यादव ने उक्त पंक्तियों को चरितार्थ किया है उनका यह कार्य उत्कृष्ट है अन्य लोगो को भी प्रेरणा मिलेगी।


भाजपा नेता राकेश यादव ने कहा कि “जब हम दूसरों के काम आते हैं, सहयोग करते हैं उस कार्य से हमे जो संतुष्टि मिलती है वह शब्दों में व्यक्त नहीं की जा सकती सभी उपस्थित अतिथियों, सम्मानित जनों का आभार कि आपने अपना व्यस्त समय हमें प्रदान किया।


कार्यक्रम में डॉ.वीरेंद्र खम्परिया जिला संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ, संगीता बर्मन मंडल अध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा,सीमा गुप्ता सरपंच भनपुरा-2,धनेश बहादुर सिंह सरपंच टेढ़ी, पंकज बर्मन सरपंच शाहपुर,दुर्गेसग सरवारी सरपंच बिचुआ, रमेश पांडे,कमलेश हल्दकार, रामगोपाल उपाध्याय, अभिषेक गुप्ता,राकेश कुशवाहा,बबलू मौर्य, शम्भूदत्त तिवारी, उमेश गुप्ता,रामदास यादव,शांति यादव,आदि सैकड़ों की संख्या में आम ग्रामीण क्षेत्र के लोगो की उपस्थिति रही।

 
इसे भी पढ़ें-  अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर अंतरित हुई लाड़ली बहना की 22 किश्त की राशि,नगर निगम कार्यालय में आयोजित हुआ राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रप्रसारण 

By Usha Pamnani

20 वर्षों से डिजिटल एवं प्रिंट मीडिया की पत्रकारिता में देश-विदेश, फ़िल्म, खेल सहित सामाजिक खबरों की एक्सपर्ट, वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में वरिष्ठ जिला प्रतिनिधि