कटनी। माधवनगर के न्यू एसीसी कालोनी क्षेत्र स्थित द लर्निंग ट्री प्री एंड प्राइमेरी स्कूल में अध्ययनरत बच्चों की देखभाल के मामले में स्कूल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां अध्ययनरत एक नर्सरी कक्षा की 5 वर्षीय मासूम बालिका छूट्टी होने के बाद अभिभावक के आए बिना स्कूल से निकल गई और भटक कर कुंदनदास स्कूल के पास पहुंच गई। उधर बच्ची को लेने स्कूल पहुंचे अभिभावकों को जब वह स्कूल में नहीं मिली तो उन्होंने स्कूल प्रबंधन से पूछा लेकिन स्कूल प्रबंधन ने गैर जिम्मेदाराना जबाब देते हुए यह कहा कि हमकों क्या मालूम बच्ची कहां गई। वह तो गनिमत थी कि रास्ता भटक कर कुंदनदास स्कूल के पास खड़ी मासूम बालिका पर किसी राहगीर की नजर पड़ी और उसने बच्ची के गले में पड़े परिचय पत्र में लिखे मोबाइल नंबर पर काल करके परिजनों को सूचित किया। जिसके बाद परिजन कुंदनदास स्कूल के पास पहुंचे और बच्ची को सकुशल घर लेकर आए। बहरहाल स्कूल प्रबंधन की इस लापरवाही से परिजनों में बहुत आक्रोश है तथा वह स्कूल प्रबंधन की शिकायत लेकर माधवनगर पुलिस के पास जाने का भी मन बना चुके हैं। बताया जाता है कि बच्ची शहर के लखेरा क्षेत्र में रहती है तथा माधवनगर के न्यू एसीसी कालोनी क्षेत्र स्थित द लर्निंग ट्री प्री एंड प्राइमेरी स्कूल में नर्सरी कक्षा में पढ़ती है।