Breaking
14 Mar 2025, Fri

लोकायुक्त का बड़ा एक्शन: उज्जैन में हेड कांस्टेबल को रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार

...

लोकायुक्त का बड़ा एक्शन: उज्जैन में हेड कांस्टेबल को रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार। बिरलाग्राम पुलिस थाने पर पदस्थ प्रधान आरक्षक योगेंद्रसिंह सेंगर को लोकायुक्त की टीम ने एक व्यक्ति से 4500 रुपये से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा। मौके पर कार्रवाई नहीं करते हुए टीम ने प्रधान आरक्षक को ग्रासिम गेस्ट हाउस में ले जाकर कार्रवाई की।

लोकायुक्त का बड़ा एक्शन: उज्जैन में हेड कांस्टेबल को रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार

बिरलाग्राम पुलिस थाने पर पदस्थ योगेंद्रसिंह सेंगर के रिश्वत मांगे जाने की शिकायत ब्रजेश पुत्र तिलकधारी विश्वकर्मा निवासी सी-267 बिरलाग्राम नागदा ने की थी।

पुलिस थाने में कार्रवाई नहीं करते हुए उसे ग्रासिम उद्योग के गेस्ट हाउस में ले गए, जहां टीम ने कार्रवाई की। उसके बाद बिरलाग्राम पुलिस थाने में टीम आई।

ग्रासिम गेस्ट हाउस में कार्रवाई करने के दौरान वहां पत्रकारों को प्रवेश नहीं दिए जाने को लेकर विवाद की स्थिति निर्मित हुई।

उद्योग प्रबंधन का कहना है कि उन्हें जानकारी नहीं है कि लोकायुक्त की टीम किसी को पकड़कर लेकर आई है। टीम ने प्रधान आरक्षक के खिलाफ प्रकरण दर्ज जांच में लिया। टीम में विशाल रेशमिया, इशरात श्याम शर्मा, संदीप कटारे सहित 10 लोग शामिल थे।

 

By Usha Pamnani

20 वर्षों से डिजिटल एवं प्रिंट मीडिया की पत्रकारिता में देश-विदेश, फ़िल्म, खेल सहित सामाजिक खबरों की एक्सपर्ट, वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में वरिष्ठ जिला प्रतिनिधि