Breaking
13 Mar 2025, Thu

Bhopal Accident news: बारातियों को लेकर इंदौर से भोपाल जा रही बस गड्ढे में गिरी, सभी यात्री सुरक्षित

...

Bhopal Accident news: भोपाल। इंदौर से भोपाल जा रही एक बस शनिवार को बैरागढ़ के पास ग्राम कोलू खेड़ी में सड़क किनारे पलट गई। संयोग से सड़क से नीचे उतरते ही बस रुक गई, इससे बड़ा हादसा टल गया।

जानकारी के अनुसार सुबह करीब 11:30 बजे इंदौर शहर से बारातियों को लेकर भोपाल जा रही बस कोलू खेड़ी मंदिर के निकट सड़क से नीचे उतरते हुए एक गड्ढे में जाकर तिरछी हो गई। इससे बस में सवार बारातियों में हड़कंप मच गया। ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए तत्काल ब्रेक लगाए, जिससे बस पूरी तरह पलटने से बच गई। सूचना मिलने पर खजूरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और यात्रियों को सुरक्षित नीचे उतारा।

पुलिस के अनुसार सड़क की मरम्मत का काम चल रहा था। बारातियों ने बताया कि बस की रफ्तार भी सामान्‍य से अधिक थी। तेज रफ्तार के कारण ड्राइवर बस पर नियंत्रण नहीं रख पाया और बस गड्ढे में उतर गई। गनीमत रही कि बस पूरी तरह से पलटी नहीं, वरना बड़ा हादसा भी हो सकता था। राहगीरों की मदद से बस में सवार यात्री बाहर निकले और बस संचालक को फोन किया। बस संचालक द्वारा थोड़ी देर में दूसरी बस की व्यवस्था की गई, जिसमें सवार होकर बाराती अपने गंतव्‍य के लिए रवाना हुए। उधर, बस को गड्डे में से निकालने के प्रयास जारी हैं। इस मामले में पुलिस का कहना है कि फिलहाल कोई प्रकरण दर्ज नहीं किया गया है। मामले की छानबीन कर रहे हैं।

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम