Breaking
14 Mar 2025, Fri

Bhopal: शाम को घर से खेलने निकली परी की लाश स्कूल के पीछे पड़ी मिली

...

भोपाल। कोलार में राजहर्ष कॉलोनी के पास राजकमल स्कूल के पीछे गुरुवार शाम 4 साल की मासूम परी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह एक राहगीर को पगडंडी पर बेसुध मिली थी। बच्ची नयापुरा निवासी सुनील लौवंशी की बेटी थी।

उसकी दादी त्रिवेणी ने बताया कि गुरुवार शाम 6 बजे वह घर से खेलने निकली थी। घर के पास स्थित मंदिर पर रोज शाम 7 बजे आरती होती है। शायद वह आरती में शामिल हुई फिर पास ही खेलने लगी। सीएसपी भूपेंद्र सिंह के मुताबिक परी के शरीर पर चोट के निशान नहीं हैं। कपड़ों पर उल्टी के दाग नजर आ रहे हैं। अंदाजा है कि श्वास नली में कुछ खाने की चीज फंसने के कारण दम घुट गया हो। पोस्टमार्टम के बाद ही वजह स्पष्ट हो सकेगी।
जिस शख्स को बच्ची बेसुध मिली वह आम्र विहार कॉलोनी निवासी उदय वर्मा है।
उदय ने बताया कि गुरुवार शाम स्कूल के पीछे पगडंडी पर बच्ची जमीन पर पड़ी थी। उसे हम पास की दुकान पर लाए और आग जलाई। उसे राहत नजर नहीं मिली तो उसे लेकर कोलार थाने आ गए और वहां से जेपी अस्पताल ले आए। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Leave a Reply