Site icon Yashbharat.com

Bhopal में बागेश्वर वाले पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा की तारीख बदल

       
Dheerendra shastri बागेश्वर वाले पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा की तारीख बदल दी गई है। अब यह कथा 26 सितंबर को प्रारंभ होगी और 28 सितंबर को कथा का समापन होगा। आयोजकों का कहना है कि मौसम विभाग की चेतावनी के चलते कथा को स्थगित किया गया है।

धीरेंद्र शास्त्री की कथा में श्रद्धालुओं की सुविधाओं का ख्याल

उल्लेखनीय है कि इससे पहले पंडित प्रदीप मिश्रा का शिव महापुराण कथा वाचन कार्यक्रम हो चुका है। उस अनुभव के आधार पर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा का तैयारी की जा रही है। इस बात को सुनिश्चित किया जा रहा है कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्थाएं भी की जा रही हैं। निशुल्क पेयजल एवं स्वल्पाहार आदि की व्यवस्था की जा रही हैं। इस कथा के यजमान स्थानीय विधायक एवं मध्यप्रदेश शासन में चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग हैं।

बागेश्वर वाले बाबा की कथा एवं दिव्य दरबार की तारीख और स्थान

  • मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दिनांक 26 से 28 सितंबर तक हनुमान कथा का आयोजन किया गया है।
  • कथावाचक आचार्य पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर वाले हैं।
  • दिव्य दरबार का आयोजन दिनांक 27 सितंबर 2023 को होगा।
  • कथा स्थल पीपुल्स मॉल के पीछे स्थित मैदान, करोंद एरिया, भोपाल।
इसे भी पढ़ें-  India vs New Zealand LIVE Score, Champions Trophy 2025 Final टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए 252 की जरूरत
Exit mobile version