भोपाल। छेड़खानी से परेशान गीताजंली कॉलेज की बीकॉम सेकंड इयर की छात्रा आरती की खुदकुशी करने की बात जैसे ही भोपाल शहर के कोेने – कोने में पहुंची सैकड़ों की संख्या मेें लोग सोमवार शाम गौतम नगर थाने के बाहर जमा होना शुरू हो गए।
कुछ धार्मिक संगठन भी इसकी जानकारी लगने के बाद सक्रिय हो गए। पुलिस को जब इस बात की खबर लगी तो अयोध्या नगर, हनुमानगंज और कोहेफिजा थाने से बल को मौके पर बुलाकर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की गई।
हिंदू संगठन और लोगों ने भारी संख्या गौतम नगर थाने के बाहर प्रदर्शन कर चक्काजाम कर दिया। जेपी नगर में रहने वाली मृतक की मां आशा राय, इलाके के रहवासी और रिश्तेदार भी प्रदर्शन में शामिल हो गए।मृतका की मां आशा ने पुलिस से मांग की है कि आरोपित को उनके हवाले कर दिया जाए। जनता की उसका इंसाफ करेगी।
उन्होंने कहा कि उनकी बेटी अकेली नहीं है, इस तरह से रोजाना और भी आरती छेड़खानी के कारण अपनी जान दे रही हैं। पुलिस को लोगों को समझाइश दी कि आरोपित को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी इसके बाद ही लोग वहां से हटे।
एक घंटे तक लगा रहा चक्काजाम
इस घटना के बाद लोग और धार्मिक संगठनों ने दो घंटे से ज्यादा समय तक थाने के बाहर और सड़क पर उग्र प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की गई। वह पुलिस की निष्क्रय कार्यशैली को लेकर सवाल भी उठाए। प्रदर्शन के कारण वाहनों को आने जाने में भारी परेशानी उठानी पड़ी। जाम की स्थिति भी बनी।
इनका कहना है
प्रदर्शन में लोगों को आरोपी को सजा दिलाने की मांग की है। अगर छात्रा शिकायत करती तो पुलिस कार्रवाई करती है। इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए 24 घंटे पुलिस सक्रिय है।
एसपी