Breaking
13 Mar 2025, Thu

Bharat Nirman Coaching: कटनी और कैमोर की भारत निर्माण कोचिंग में प्रवेश हेतु आज से लिए जायेगे रजिस्ट्रेशन फार्म

...

Bharat Nirman Coaching: कटनी और कैमोर की भारत निर्माण कोचिंग में प्रवेश हेतु आज से लिए जायेगे रजिस्ट्रेशन फार्म।  कटनी के युवाओं के सपनो को पंख देने और भविष्य संवारने हेतु भारत निर्माण कोचिंग शुरू करने जिला प्रशासन के प्रयासों से अडानी फाउंडेशन ने कैमोर में भी भारत निर्माण कोचिंग की शाखा शुरू करने की इच्छा जाहिर की है। यहां कैमोर की कोचिंग मे भी प्रवेश की प्रक्रिया 19 फरवरी से ही शुरू हो जायेगी।

कटनी एवं कैमोर में संचालित भारत निर्माण कोचिंग में प्रवेश लेने के इच्छुक छात्रों और युवाओं से सोमवार 19 फरवरी से 26 फरवरी तक पंजीयन फार्म आमंत्रित किये गये है। पंजीयन फार्म शासकीय कन्या महाविद्यालय के स्पोर्टस रूम और कैमोर मे ए.सी.सी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जमा किये जा सकेगे। कोचिंग के संचालन का समय शाम 5 बजे से शाम 7 बजे तक रहेगा।

कटनी में भारत निर्माण कोचिंग में प्रवेश सहित अन्य जानकारी के संबंध में मोबाइल नंबर 9893073801 तथा 8319626223 पर संपर्क किया जा सकता है। इसी तरह कैमोर में संचालित भारत निर्माण कोचिंग में प्रवेश सहित अन्य जानकारियों के लिए मोबाइल नंबर 7304942969, 9179646035 एवं 6264542944 पर संपर्क कर सकते है।

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम