जबलपुर। जबलपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद है। जिसके चलते अधारताल थाना अंतर्गत महाराजपुर, सरकारी स्कूल के पास रहने वाले एक व्यापारी के साथ घर के सामने ही एक आरोपी ने पहले तो मारपीट कर जेब में रखे रूपये लूट लिए। इसके बाद आरोपी व्यापारी की कार भी लूटकर ले जाने लगा।
व्यापारी के साथ की लूटपाट, कार लूटने का प्रयास, अधारताल थाना क्षेत्र में बीती रात की घटना
जब व्यापारी ने विरोध किया तो आरोपी ने फि र उसके साथ मारपीट कर मौके से फ रार हो गया। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है। जानकारी अनुसार महाराजपुर निवासी ३३ वर्षीय विवेक साहू ने शिकायत में बताया कि वह भगवती कन्सट्रक्शन के नाम से रेत, गिट्टी,लोहा आदि का व्यापार करता है।
बीती रात लगभग १०.१५ बजे वह अपनी दुकान बंद कर घर पहुंचा था। तभी पीछे से निहाल उर्फ मोहित मिश्रा आया और कहने लगा की मुझे पानी पीना है। जब वह पानी लेने अंदर गया तो निहाल अंदर आ गया। जब वह पानी लेकर बाहर आया तो निहाल ने उसे धक्का देकर गिरा दिया और जेब में रखे ५२ हजार रूपये नगद निकाल लिए। इस दौरान आरोपी कहने लगा कि तेरा व्यापार बहुत चलता है, इसके बाद भी तू मेरा ख्याल नहीं रखता।
सिर पर मार दिया पत्थर
पीडि़त ने शिकायत में बताया कि रूपये लूटने के बाद आरोपी ने उसकी कार की चाबी भी छीन ली और कार लेकर जाने का प्रयास करने लगा। इस दौरान वह कार के सामने खड़ा हो गया। तो आरोपी निहाल कार से उतरकर बाहर आया और मारपीट कर पत्थर मारकर उसका सिर फ ोड़ दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी धमकी देते हुए भाग निकला। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।