Breaking
13 Mar 2025, Thu
...

Affordable Cars: अगर आप एक बजट कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं और आपका बजट 10 लाख रुपये से कम है तो आज हम आपको यहां इस प्राइस रेंज में आने वाली 5 सबसे पॉपुलर कारों के बारे में बताने वाले हैं. ये सभी 5 शानदार कारें 10 लाख रुपये से कम कीमत में बाजार में मौजूद हैं. इन सभी कारों में दमदार इंजन के साथ फीचर्स भी शानदार मिलते है वही इसका माइलेज भी काफी बढ़िया है. आइये यहाँ देखिए पूरी लिस्ट…

मारुति वैगन आर (Maruti Wagon R) Maruti Wagon R Images - Wagon R Car Images, Interior & Exterior Photos

मारुती की पॉपुलर कार मारुति वैगन आर (Maruti Wagon R) में दो पेट्रोल इंजन उपलब्ध हैं; एक 1-लीटर यूनिट (67 पीएस/89 एनएम) और एक 1.2-लीटर यूनिट (90 पीएस/113 एनएम). दोनों को 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड एएमटी के साथ जोड़ा गया है. सीएनजी वर्जन में केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 1-लीटर यूनिट (57 पीएस/82.1 एनएम) मौजूद है. कीमत की बात करे तो, इसकी एक्स शोरूम कीमत 5.54 लाख रुपये से 7.42 लाख रुपये के बीच है.

ये भी पढ़े: Mumbai Meera Road news today hindi: राममंदिर प्राण प्रतिष्ठान के बाद मुंबई के मीरा रोड में उपद्रवियों द्वारा किया गया तोड़फोड़ वीडियो हुआ वायरल

मारुति स्विफ्ट (Maruti Swift) Maruti Suzuki issues recall for 1,279 models of 2018 Swift and Dzire -  India Today

मारुति स्विफ्ट (Maruti Swift) 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (90 पीएस/113 एनएम) के साथ आती है, जो 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 5-स्पीड एएमटी के ऑप्शन में मौजूद है. सीएनजी वेरिएंट समान इंजन के साथ 77.5 पीएस और 98.5 एनएम का आउटपुट जेनरेट करता है, जिसे केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. इसमें एक एक्टिव स्टार्ट/स्टॉप फ़ंक्शन भी मिलता है. कीमत की बात करे तो, इसकी एक्स शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपये से 9.03 लाख रुपये के बीच है.

इसे भी पढ़ें-  40KM माइलेज के साथ launch हुई लग्जरी फीचर्स वाली Mariti WagonR की शानदार कार

Best Car Under 10 Lakh: 10 लाख रुपये से कम प्राइस रेंज में आने वाली 5 सबसे पॉपुलर कारे, इंजन भी दमदार 

टाटा पंच (Tata Punch)  Tata Punch Camo Edition Launched At Rs 6.85 Lakh | CarDekho.com

टाटा पंच (Tata Punch) 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (88 पीएस/115 एनएम) के साथ आती है. यह 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड एएमटी के ऑप्शन में उपलब्ध है. सीएनजी वेरिएंट में 73.5 पीएस/103 एनएम के साथ केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प मौजूद है. कीमत की बात करे तो, टाटा पंच की एक्स शोरूम कीमत 6 लाख रुपये से 10.10 लाख रुपये के बीच है.

हुंडई एक्सटर (Hyundai Exeter) Hyundai Exter Price - Images, Colours & Reviews - CarWale

हुंडई एक्सटर (Hyundai Exeter) 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (83 पीएस/114 एनएम) से लैस है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 5-स्पीड एएमटी के साथ जोड़ा गया है. इसमें सीएनजी (69 पीएस/95 एनएम) का भी विकल्प मिलता है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. कीमत की बात करे तो, इसकी एक्स शोरूम कीमत 6 लाख रुपये से 10.15 लाख रुपये के बीच है.

Best Car Under 10 Lakh: 10 लाख रुपये से कम प्राइस रेंज में आने वाली 5 सबसे पॉपुलर कारे, इंजन भी दमदार 

ये भी पढ़े: मोटोरोला का एक नया बजट स्मार्टफोन 50MP कैमरा और दमदार बैटरी के साथ जल्द होगा लॉन्च, Vivo, Oppo की बढ़ी टेंशन

मारुति सुजुकी बलेनो (Maruti Suzuki Baleno) Maruti Baleno - Baleno Price, Specs, Images, Colours

मारुति सुजुकी बलेनो (Maruti Suzuki Baleno), 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (90 पीएस/113 एनएम) से लैस है, जो 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड एएमटी के साथ उपलब्ध है. यही इंजन का सीएनजी वर्जन में 77.49 पीएस और 98.5 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है और यह केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है. पेट्रोल इंजन आइडल-स्टार्ट/स्टॉप तकनीक से लैस है. कीमत की बात करे तो, मारुति बलेनो की एक्स शोरूम कीमत 6.61 लाख रुपये से 9.88 लाख रुपये के बीच है.

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Comments are closed.