Breaking
12 Mar 2025, Wed

कन्या महाविद्यालय में सरस्वती माँ की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाया गया बसंत पंचमी उत्सव

...

कन्या महाविद्यालय में सरस्वती माँ की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाया गया बसंत पंचमी उत्स

शासकीय कन्या महाविद्यालय कटनी में आज बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ उनका पूजन एवं आराधना की गई । इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. चित्रा प्रभात के द्वारा अपने उदबोधन में छात्राओं को ज्ञान की आराध्य देवी मां सरस्वती की महिमा के संबंध में संबोधित किया गया और अपने जीवन में उनकी प्रेरणा से शिक्षा जगत में ज्ञान का प्रकाश फैलाने में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, सह प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक, अतिथि विद्वान, स्ववितीय अतिथि विद्वान, कार्यालय स्टाफ एवं छात्राओं की उपस्थिति रही ।

 
इसे भी पढ़ें-  नेहरू वार्ड में विकास कार्यों की सौगात,नागरिकों में खुशी की लहर,महापौर,निगमाध्यक्ष,जिलाध्यक्ष एवं स्थानीय पार्षद की उपस्थिति में हुआ सामुदायिक भवन का उद्घाटन व बाउंड्रीवाल का भूमिपूजन 

By Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि