Breaking
14 Mar 2025, Fri

Barhi: शासकीय महाविद्यालय बरही में जिला स्तरीय महिला खो खो प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

...

Barhi: शासकीय महाविद्यालय बरही में जिला स्तरीय महिला खो खो प्रतियोगिता का आयोजन हुआ । कटनी  शासकीय महाविद्यालय बरही में प्राचार्य प्रो. आर .के. त्रिपाठी के मार्गदर्शन एवं क्रीडा अधिकारी पुष्पेंद्र तिवारी के निर्देशन में जिला स्तरीय महिला खो खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता मे जिले के बरही, विजराघवगढ़, बडवारा, श्रमधाम महाविद्यालय कैमोर, कन्या महाविद्यालय एवं तिलक महविद्यालय कटनी सहित कुल 6 टीमों ने भाग लिया।

बरही महाविद्यालय विजेता एवं बड़वारा महाविद्यालय की टीम रही उपविजेता

जिसमें शासकीय महाविद्यालय बरही की टीम विजेता एवं शासकीय महाविद्यालय बड़वारा की टीम उपविजेता रही, महिला खो खो प्रतियोगिता के दौरान महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष श्री राकेश द्विवेदी, विभिन्न जनप्रतिनिधि, अभिभावक, डॉ.एस.एस. धुर्वे, डॉ. अरविंद सिंह, डॉ.आर. जी. सिंह, डॉ. के. के. विश्वकर्मा, डॉ. सुनीता सिंह, सुश्री प्रियंका तोमर, डॉ. रश्मि त्रिपाठी, डॉ. राकेश दुबे, डॉ. शिवानी बर्मन, डॉ. नीलम चतुर्वेदी, मनीष मिश्रा, अनीता सिंह,  अनुराग सोनी, श्री पवन दुबे, श्री रावेंद्र साकेत, केश मोहम्मद अंसारी,सोनम पाण्डेय, संतोषी तिवारी, सौरभ सिंह, पुष्पलता विश्वकर्मा, श्री मनोज चौधरी, शंकर सिंह, चंद्रभान विश्वकर्मा, हरिशंकर वाजपेई, आशीष तिवारी, सतीश विश्वकर्मा, अजय सेन, रवि साहू स्टाफ के अन्य सदस्य एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक विक्रम जायसवाल, संतोष साहू, अनुज यादव, रामभजन, निखिल द्विवेदी, दीप्ति प्रजापति, निखिल गुप्ता, ललन लोहार, सुलेखा विश्वकर्मा, निधि पटेल, निगम चौधरी, शिवानी प्रजापति, विनोद कचेर, सुप्रिया सोनी, एकता सोनी, अमन द्विवेदी, रामलखन नामदेव, सतीश बंशकार आदि स्वयंसेवक एवं महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहें।

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम