Breaking
14 Mar 2025, Fri

दिव्य दरबार -श्रीमद भागवत कथा की ऐतिहासिक भव्य कलश यात्रा में धर्ममय हुई बारडोली

...

कटनी। राहुल बाग में आगामी 2फरवरी से 9फरवरी तक श्रीमद भागवत कथा सप्ताह व दिव्य दरबार का विराट आयोजन किया जा रहा है।

संकट मोचनधाम रानीपुर मऊरानीपुर के पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 पं ऋषिकृष्णा शास्त्री जी महाराज श्रीमद भागवत कथा में भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का विस्तार से वर्णन करेगे तथा दिव्य दरबार में स्वीकृत अर्जी पर लोगों की समस्या का समाधान भी करेगें।

राहुल बाग के विशाल पंडाल में दिव्य दरबार -श्रीमद भागवत कथा का भव्य शोभायात्रा के साथ से आगाज

जोरदार आतिशबाजी भजनसंकीर्तन के साथ घंटाघर से निकली शोभायात्रा

 

श्रीमद् भागवत कथा धार्मिक आयोजन हेतु भव्य ऐतिहासिक कलश यात्रा शुक्रवार 2 फरवरी दोपहर 1:00 बजे से घंटाघर से प्रारंभ हुई।शोभायात्रा में दिववय दरबार श्रीमद भागवत कथा का बैनर अश्वरोही ध्वज लेकर सबसे आगे चल रहे थे।इसके पीछे 500महिलाएं पीली साडियों में कलश लेकर चर रही थी।कथा के यजमान श्री प्रवीण बजाज पप्पू भैया संगीता बजाज श्री राहुल बजाज श्रीमदभागवत कथा पालकी में भगवान को लेकर चल रहे थे।महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी निगम अध्यक्ष श्री मनीष पाठक एवं पार्षद गण भी शोभायात्रा में साथ थे।
शोभायात्रा में संजू नाकरा एवं नंदू खंताल द्बारा भजनों की मनमोहक प्रस्तुति पर मेरठ से आये भगवान श्रीकृष्ण राधा की वेशभूषा पर कलाकारों द्बारा शानदार नृत्य की प्रस्तुति की गयी।शोभायात्रा मार्ग में विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं द्बारा महाराज श्री का अभिनंदन कर आशीर्वाद लिया एवं स्वागत सत्कार किया।शोभायात्रा सराफा बाजार कपड़ा बाजार सिल्वर टिकियामल चौराहा गर्ग चौराहा खिरहनी फाटक से होकर राहुल बाग पहुंची।

इसे भी पढ़ें-  Fire broke out in a nut-bolt factory: सीहोर में नट-बोल्ट की फैक्ट्री में लगी भीषण आग के बाद हुए धमाके, बुझाने की कोशिश में लगी फायर ब्रिगेड

कल 3जनवरी से दिव्य दरबार श्रीमदभागवत

राहुल बाग में कल 3जनवरी से त्रिकालदर्शी दिव्य दरबार 3 से 9 फरवरी दोपहर 12:00 से
श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह दोपहर 4.00 से शाम 7:00 बजे तक होगा।
शनिवार 3 फरवरी को गणेआदिदेव पूजन भागवतकथा महात्म एवं मंगल चरण रविवार 4 फरवरी नारद संवाद पांडव चरित्र एवं श्री शुकदेव आगमन कुमार 5 फरवरी कपिलदेवहूति संवाद एवं ध्रुव चरित्र दरबार 6 फरवरी प्रहलाद चरित्र भगवान वामन अवतार श्री राम अवतार एवं कृष्ण जन्मोत्सव बुधवार 7 फरवरी श्री कृष्णबाल लीला माखन चोरी एवं गिरिराज पूजा छप्पन भोग गुरुवार 8 फरवरी महारास
कथा मथुरा गमन उद्धव चरित्र श्री रुक्मणी विवाह महोत्सव शुक्रवार 9 फरवरी श्री सुदामा चरित्र कथा विश्राम एवं फूल होली महोत्सव शनिवार 10 फरवरी 10 फरवरी हवन पूर्णाहुति के साथ विशाल भंडारा के श्रीमद भागवत कथा का समापन।दिव्य दरबार एवं श्रीमद भागवत कथा का साधना भक्ति चैनल से लाइव प्रसारण किया जायेगा।

दुल्हन की तरह सजा विशाल पंडाल में समुचित व्यवस्थाएं

राहुल बाग में कथा स्थल को विशेष रूप से सजाने के लिये युद्ध स्तर पर तैयारियां चल रही है।विशाल पंडाल के लिये डोम बनकर तैयार है जिसमें खूबसूरत विद्युतीय सजावट की गयी है।कथा स्थल में श्रोताओं को आने जाने के लिये 4गेट रहेगे।।महिलाओं पुरूषों की बैठक व्यवस्थाएं अलग अलग होगी।।एक निश्चित स्थान पर चौपाटी की व्यवस्था की गयी है।बता दे कि संकटमोचन सरकार द्बारा अर्जी स्वीकार होने पर व्यक्ति को महाराज जी स्वयं मंच से हजारों की भीड में बुलायेगे तथा संकटमोचन धाम दादागुरु के आशीर्वाद से समस्या का समाधान करेगे।

इतिहास में कटनी का नाम अमर-महाराजश्री

संकटमोचन धाम पीठाधीश्वर कथा व्यास श्री श्री 1008 पं ऋषिकृष्णा शास्त्री जी महाराज ने कथा व्यास पीठ से कहा कि कटनी के इतिहास में पहली बार विराट कलश शोभायात्रा निकली है।महिलाओं का अपार उत्साह रहा।कटनी का नाम इतिहास के पन्नों पर अमिट हो गया।महाराज श्री ने कहा कि कल 3जनवरी से दोपहर 12बजे से 3बजे तक दिव्य दरबार लगाया जायेगा।कथा के अंत में सायं 7बजे से भी हरिकृपा तक दरबार लगाया जायेगा इसके बाद 89बजे से उनके निवास गौशाला में भी दरबार लगेगा।उन्होंने कहा आप सभी ने बालाजी सरकार संकटमोचन के प्रति अपार आस्था श्रद्धा का परचम लहराया है मैं आप सभी के लिये पूरी तरह संकटमोचनधाम से प्रार्थना करूंगा आपके संकट का हरण करे।।

इसे भी पढ़ें-  उप मुख्यमंत्री की अपील: "वॉक फॉर हेल्थ, वॉक फॉर अवेयरनेस" वॉकथॉन में शामिल होकर महिला स्वास्थ्य और सशक्तिकरण को बढ़ावा दें

अर्जी लगाने का नियम

अर्जी लगाने के लिये लोग अपने पूजा घर व हनुमान मंदिर में संकटमोचन धाम का 11बार स्मरण करते हुये एक सूखा नारियल लाल कपडे में लपेटकर रखे और इच्छानुसार द्रव्य रखकर एक दीपक प्रज्जवलित करें।।अर्जी स्वीकार होने की प्रार्थना करे रोज पूजा करते समय स्मरण करे वायु बेग के जरिये आपकी आवाज संकट मोचन धाम तक पहुंचेगी।

शोभायात्रा में इनकी रही गरिमामयी मौजूदगी

श्रीमद भागवत कथा के आयोजक श्री प्रवीण बजाज (पप्पू भैया)एवं आस्था परिवार शिष्यमंडल श्री अभिलाष दीक्षित सीए श्री सुशील शर्मा श्री पप्पू अग्रवाल प्रकाश टिल्लू सिंघानिया पावस अग्रवाल श्री किशन तीर्थानी संजीव सूरी श्री नरेश अग्रवाल श्री गौरव सूरी पंकज अग्रवाल पप्पू सरावगी राजु अग्रवाल राजेन्द्र दुबे पप्पू भैया, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक टंडन सोनी पूर्व जिला अध्यक्ष रामरतन पायल केडीए अध्यक्ष पीताम्बर टोपनानी जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा सुनील उपाध्याय शिब्बू साहू रमेश सोनी सहित मोती बजाज प्रसन्न बजाज प्रफुल्ल बजाज मयंक अग्रवाल पप्पू सरावगी अजय सरावगी पंकज सरावगी केके सरावगी पंकज अग्रवाल रमेश कुमार शर्मा किशन लाल शर्मा किशन नंदी कंकाल नंदू कंटल गौरव राजा अग्रवाल वेंकट सोमानी राजू ताम्रकार अजय शर्मा राजेन्द्र नाहर गुरू हरीश जैन राकेश गौतम मामा संजय अग्रवाल भवानी तिवारी सहित आयोजन टीम की उपस्थिति रही।आयोजन समिति ने नगर की धर्मप्रेमी जनता से अपील है कि अपनी समस्या के समाधान के लिये अर्जी लगा सकते है सभी से आग्रह है धार्मिक आयोजन को सफल बनाने अपनी सहभागिता निभाकर पुण्यलाभ अर्जित करें।

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम