Breaking
14 Mar 2025, Fri

भारत में इलाज कराने आए बांग्लादेश के सांसद लापता, पुलिस ने दर्ज की गुमशुदगी की शिकायत

...

भारत में इलाज कराने आए बांग्लादेश के सांसद लापता, पुलिस ने दर्ज की गुमशुदगी  शिकायत कीएभारत में इलाज कराने के लिए आए बांग्लादेश के एक सांसद अनवरुल अजीम लापता हो गए हैं। बताया गया है कि वे 11 मई को इलाज कराने पश्चिम बंगाल पहुंचे थे। इसके बाद वे अचानक ही गायब हो गए। उनकी आखिरी ज्ञात लोकेशन कोलकाता के राजरहाट में स्थित संजीवा गार्डन्स थी। पुलिस ने इस मामले में शिकायत मिलने के बाद गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया है।

 
इसे भी पढ़ें-  होली पर मिलावटी मिठाइयों का खतरा: टीकमगढ़ जा रहा 240 किलो नकली मावा पकड़ाया, सावधानी से खरीदें मिठाइयां

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

One thought on “भारत में इलाज कराने आए बांग्लादेश के सांसद लापता, पुलिस ने दर्ज की गुमशुदगी की शिकायत”

Comments are closed.