Site icon Yashbharat.com

BAN vs IND Live: अक्षर की फिरकी में फंसे बांग्लादेशी बल्लेबाज, मुशफिकुर रहीम आउट!

       

BAN vs IND Live: अक्षर की फिरकी में फंसे बांग्लादेशी बल्लेबाज, मुशफिकुर रहीम आउट!। नमस्कार! यशभरत डॉट कॉम में आपका स्वागत है। भारतीय टीम आज दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ मैच से चैंपियंस ट्रॉफी के अभियान की शुरुआत की है। भारत की नजरें इस टूर्नामेंट का जीत से आगाज करना चाहेगी।

IND vs BAN Live Score: पांचवां विकेट गिरा

बांग्लादेश को पांचवां झटका भी अक्षर पटेल ने दिया। उन्होंने नौवें ओवर की तीसरी गेंद पर मुशफिकर रहीम को अपना शिकार बनाया। वह बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। अब अक्षर हैट्रिक पर हैं।

इसे भी पढ़ें-  100 साल बाद मीन राशि में बन रहा सप्तग्रही योग, इन तीन राशियों को होगा सबसे ज्यादा फायदा
Exit mobile version