Bajaj Chetak के नये इलेक्ट्रिक व्हीकल में Smart Phone का आनंद मिलेगा 113 किलोमीटर रेंज के साथ इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर (EV) में एक क्रांति सी आ चुकी है। अलग-अलग स्कूटर और बाइक निर्माता प्रतिष्ठित कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर, कार, बाइक और अन्य वाहन बाजार में अलग-अलग रंगों और फीचर्स के साथ उतार रही हैं। बजाज चेतक ने भी अपना EV बाजार में पेश किया है ।
Bajaj Chetak Urban बैटरी और क़ीमत
Bajaj Chetak Urban इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी 2.9 के पैक के साथ मिलती है। यह आज के समय में काफी दमदार कही जा सकती है। शुरुआती कीमत 1.15 लाख रुपये है। आज की तारीख में यह कीमत ज्यादा नहीं मानी जा रही है। कंपनी इसके नए वेरिएंट में अलग कीमत रखेगी।
यह भी पढ़े : Maruti की ये कार Maruti Grand Vitara जल्द ही लॉन्च होगी जानिए इसकी क़ीमत
Bajaj Chetak Urban स्मार्टफोन
कोई भी स्मार्टफोन के बिना एक पल भी नहीं रह सकता। कंपनी ने इस बात का ध्यान रखते हुए इसे स्मार्टफोन से लैस कर दिया है। यह इको मोड व स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ आता है। यह बड़े बैटरी पैक के साथ मिल रहा है। इसे फुल चार्ज होने में 4 घंटे 50 मिनट का समय लगेगा। सिंगल चार्जिंग पर यह बैटरी 113 किलोमीटर तक का सफर करा देगी।
यह भी पढ़े : Xiaomi 14 Ultra लॉन्च होने से पहले कीमत सामने आई है जानिए कब लॉन्च जोगा
Bajaj Chetak Urban 113 किलोमीटर रेंज
113 किलोमीटर रेंज देने का दावा करती है। इसके साथ कंपनी 800 वाट का चार्जर भी दे रही है, जिसे घर पर भी इस ईवी को चार्ज करने में सुविधा होगी। अब ज्यादातर कंपनियां इसी का ध्यान रख रही हैं कि बैटरी को कहीं भी आसानी से चार्ज किया जा सके।
यह भी पढ़े : Pulshar के चीथड़े उड़ाने आई Yamaha की शानदार बाइक Yamaha R15 बेहतरीन माइलेज के साथ
Comments are closed.