Breaking
14 Mar 2025, Fri

बाबूलाल, तुम तो जम्मू-कश्मीर चले जाओ, सीएम योगी आदित्यनाथ के कटाक्ष पर सब भौचक्के रह गए

...

बाबूलाल, तुम तो जम्मू-कश्मीर चले जाओ, सीएम योगी आदित्यनाथ के कटाक्ष पर सब भौचक्के रह गए। आगरा में यूनिकॉर्न समिट में शामिल होने आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का खेरिया हवाई अड्डे पर स्वागत करने फतेहपुर सीकरी के विधायक चौधरी बाबूलाल भी पहुंचे। उनके पटुका पहनाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि तुम तो जम्मू-कश्मीर चले जाओ। इस पर विधायक ने कहा- आपकी मर्जी हो, भेज दीजिए। मुख्यमंत्री के इस कटाक्ष से अन्य भाजपा नेता भी भौचक्के रह गए।

खेरिया हवाई अड्डे पर रविवार की सुबह मुख्यमंत्री पहुंचे तो उनका स्वागत करने के लिए केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल, सांसद राजकुमार चाहर, जिलाध्यक्ष गिर्राज सिंह, महानगर अध्यक्ष भानु महाजन, महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह भी पहुंचे थे।
मुख्यमंत्री के इस कटाक्ष के कई अर्थ निकाले जा रहे हैं। इसके पहले भी मुख्यमंत्री चौधरी बाबूलाल पर यह कहकर कटाक्ष कर चुके हैं कि आजकल किस दल में हो। अब इस कथन को एक दिसंबर 2024 को राजा महेंद्र प्रताप जयंती पर जाट एकता एसोसिएशन के कार्यक्रम से जोड़कर देखा जा रहा है, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर जम्मू कश्मीर के उप मुख्यमंत्री चौधरी सुरेंद्र सिंह को आमंत्रित किया गया था।
 

By Usha Pamnani

20 वर्षों से डिजिटल एवं प्रिंट मीडिया की पत्रकारिता में देश-विदेश, फ़िल्म, खेल सहित सामाजिक खबरों की एक्सपर्ट, वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में वरिष्ठ जिला प्रतिनिधि