कटनी। कटनी स्टेशन व कटनी साउथ स्टेशन के बीच गायत्रीनगर पुलिया के समीप रेलट्रैक के किनारे घायल अवस्था में मिले युवक की गुत्थी रेल पुलिस ने सुलझा ली है। युवक गोटेगांव श्रीधाम का रहने वाला बाबूलाल चौधरी है जो कटनी-भुसावल पैसेंजर कम एक्सप्रेस ट्रेन से भुसावल जा रहा था।
रेल पुलिस केे मुताबिक सफर के दौरान किसी यात्री ने बाबूलाल को धक्का दिया। जिसके कारण वह ट्रेन से गिर कर ट्रेन के नीचे आ गया। जिसके कारण उसके दोनों पैर कट गए। सूचना मिलने पर रेल पुलिस मौके पर पहुंची और उसको जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां उसका उपचार जारी है।
जीआरपी थाना प्रभारी अरूणा बहाने ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है तथा बाबूलाल को ट्रेन से धक्का देने वाले युवकों की पतासाजी की जा रही है। बताया जाता है कि घटना के बाद से बाबूलाल का मोबाइल फोन भी गायब है। जिसका भी पता लगाया जा रहा है।