कन्या महाविद्यालय में मनाई गयी बाबा सहाब अम्बेडकर जी की जयंती

कन्या महाविद्यालय में मनाई गयी बाबा सहाब अम्बेडकर जी की जयंत
शासकीय कन्या महाविद्यालय, कटनी में प्राचार्य डॉ. चित्रा प्रभात के मार्गदर्शन, राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रीना मिश्रा एवं एनसीसी केयरटेकर डॉ. स्मिता यादव के नेतृत्व में बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. चित्रा प्रभात ने छात्राओं को संबोधित करते हुए बाबासाहेब के प्रेरणादायी जीवन, उनके संघर्षों और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि कैसे अंबेडकर जी ने विषम परिस्थितियों में भी दृढ़ संकल्प और कठिन परिश्रम से समाज में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई और देश के संविधान निर्माता के रूप में अमर हो गए। उन्होंने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ किसी भी कठिनाई को पार कर सफलता प्राप्त की जा सकती है।
कार्यक्रम के दौरान अंबेडकर जी की जीवनी पर आधारित एक लघु फिल्म का ऑनलाइन प्रसारण किया गया, जिसे छात्राओं ने ध्यानपूर्वक देखा। इसके पश्चात, राजनीति शास्त्र विभाग की अध्यक्ष श्रीमती वंदना मिश्रा ने बाबासाहेब के जीवन और उनके सामाजिक सुधारों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने उनके समतामूलक समाज की स्थापना के प्रयासों को रेखांकित किया।
छात्राओं ने भी इस अवसर पर अपने विचार साझा किए और अंबेडकर जी के आदर्शों से प्रेरणा लेने की बात कही। कार्यक्रम के अंत में सभी छात्राओं और स्टाफ ने एकत्रित होकर संविधान की प्रस्तावना की शपथ ली, जिसमें समानता, स्वतंत्रता और बंधुत्व के मूल्यों को अपनाने का संकल्प लिया गया। यह आयोजन न केवल बाबासाहेब के योगदान को याद करने का अवसर बना, बल्कि छात्राओं में उनके विचारों को आत्मसात करने का उत्साह भी जगाया।