शहर मे धूमधाम से मनाया गया बाबा ईश्वर शाह का अवतरण दिबस, सुभाष चौक मे हुआ विशाल भंडारे का आयोज
कटनी – बाबा ईश्वर शाह जी क़े अवतरण दिबस पर आज माधव नगर सहित शहर मे जगह जगह विभिन्न आयोजन का सिलसिला दिन भर चलता रहा इसी क्रम मे शहर क़े ह्रदय स्थल सुभाष चोक पर समाजसेवी सुनील हसींजा मित्र मण्डली द्वारा विशाल भंडारे प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया जिसमे हजारो लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया गया जो की दरबार क़े प्रमुख सेवादारों ने प्रारम्भ कराया इस दौरान ताराचंद्र पेशवानी भगबान दास तिलवानी अशोक शिवलानी लाल चंद्र कारड़ा मोहनलाल मेघराज करम चंद्र आसरनी नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक सुशील डोडानी संदीप गुप्ता मंटू रौनक खण्डेलवाल पार्षद अवकाश जायसवाल शिवम् पहारिया मोहित कटारिया दीपक गुमास्ता हनी ठारवानी सोनी रत्नानी सुमित जायसवाल आयुष् मोटवानी पुनीत जैन ललित सोनी सुरेंद्र सोनी विक्की मगलनी हिमांशु दुबे सहित अन्य जन मौजूद रहे