Ayushman Card कटनी कलेक्टर अवि प्रसाद ने पत्रकारों के हित में महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए जिले के पत्रकारों का आयुष्मान कार्ड बनवाने की अभिनव पहल की है इसके लिए बुधवार 27 सितंबर को दोपहर 12 बजे से द्वारका भवन में पत्रकारों के लिए विशेष आयुष्मान कार्ड शिविर आयोजित किया जा रहा है।
कटनी के पत्रकारों और पत्रकारों के परिवारजनों के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आयुष्मान कार्ड शिविर आयोजित करने वाला कटनी प्रदेश का पहला जिला है। जहां कलेक्टर श्री प्रसाद के प्रयासों से पत्रकारों के हित मे यह महत्वपूर्ण कार्य होने जा रहा है। इसके लिए पत्रकार मि़त्रों को अपने साथ अपना आधार कार्ड और समग्र आई.डी नंबर लाना अनिवार्य होगा।
इसके अलावा शिविर में विशेषज्ञ अधिकारी श्री मिलन चटर्जी द्वारा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से संबंधित जानकारी भी दी जायेगी। शिविर में वर्ष 2011 की जनगणना सूची के आधार पर पात्र आयुष्मान हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड दिया जायेगा। जबकि जिनका नाम सूची मे नही है उन हितग्राहियों का डाटा लेकर नाम सम्मिलित करने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी।