Site icon Yashbharat.com

नगर निगम क़े सभी वार्डो मे लगाया जाए आयुष्मान शिविर – मिथलेश जैन

       

नगर निगम क़े सभी वार्डो मे लगाया जाए आयुष्मान शिविर – मिथलेश जै

कटनी – नगर निगम कटनी के वरिष्ठ पार्षद मिथलेश जैन एडवोकेट द्वारा कलेक्टर कटनी एवं आयुक्त नगर निगम कटनी को पत्र लिखकर नगर निगम के सभी वार्डों में वरिष्ठ नागरिकों हेतु ‘‘आयुष्मान कार्ड‘‘ बनाने के लिए शिविर लगाये जाने की मांग की गई है ।
पत्र में उन्होंने कहा है कि शासन के निर्देशानुसार 70 वर्ष से ज्यादा आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों के ‘‘आयुष्मान कार्ड’’ बनाये जाने हैं । उक्त आयु के वरिष्ठ नागरिक वृद्ध और शिथिलांग होते हैं, जिनको आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए ऑन लाईन सेंटर जाने में तकलीफ होती है और उन्हें प्रक्रिया का भी ज्ञान नहीं होता है ।

अभी भी नगर निगम सीमा के हजारों वरिष्ठ नागरिक इस योजना का लाभ प्राप्त करने से वंचित हैं
पत्र में मिथलेश जैन ने मांग की गई है कि नगर निगम कटनी के सभी 45 वार्डों में किसी शासकीय भवन अथवा सुगम स्थान पर विशेष शिविर का आयोजन कर वार्ड में ही वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाये जाने का आदेश जारी करने की मांग की है l

इसे भी पढ़ें-  एनएसएस स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय का बढ़ाया सम्मान प्रादेशिक प्रशिक्षण शिविर में लिया हिस्सा
Exit mobile version