LatestFEATURED

ayodhya ram mandir photo 2024 hd wallpaper: अयोध्या राम मंदिर की ये चार तस्वीरें घर में ला सकती है पॉजिटिव एनर्जी

ayodhya ram mandir photo 2024 hd wallpaper: अयोध्या राम मंदिर की ये चार तस्वीरें घर में ला सकती है पॉजिटिव एनर्जी

Ayodhya ram mandir photo 2024 hd wallpaper download for pc free: अयोध्या राम मंदिर की ये चार तस्वीरें घर में ला सकती है पॉजिटिव एनर्जी.

अयोध्या में श्रीराम मंदिर में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होना है। इसके पहले आज 21 जनवरी को कुछ धार्मिक कार्यक्रम होंगे। प्रण प्रतिष्ठा के एक दिन पहले रविवार को नित्यपूजन, हवन, पारायण, प्रात: मध्वाधिवास, 114 कलशों के विविध औषधीयुक्त जल से मूर्ति स्नान, महापूजा, उत्सव मूर्ति का प्रासाद परिक्रमा, शय्याधिवास तत्वन्यास, महान्यासादि, शांतिक-पौष्टिक, अघोर-व्याह्रतिहोम, रात्रि जागरण जैसे अनुष्ठान होंगे।

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को भव्य बनाने के लिए हर स्तर की तैयारियां चल रही हैं। गर्भगृह से लेकर पूरे राम मंदिर को फूलों और रोशनी से सजाया गया है। यहां पर समारोह में आने वाले अतिथियों के बैठने के लिए कुर्सियों को लगाने का काम अंतिम दौर में है। रात के समय मंदिर की स्वर्णिम आभा अलग ही छटा बिखेर रही है। इसी बीच राम मंदिर के अंदर की एक्सक्लूसिव तस्वीरें सामने आई हैं।

तस्वीरों में अंदर के गेट और भव्यता दिखाई दे रही है। मंदिर के खंभे पर शानदार नक्काशी की गई है। वहीं, दीवारें मूर्तियों से सजी हैं। तस्वीरों में प्रभु राम का धाम अद्भुत-आलौकिक छटा दिखाई दे रहा है। मंदिर का वैभव देखते ही बन रहा है।

अयोध्या गर्भगृह में विराजित चांदी की प्रतिमा

राम मंदिर के लोकार्पण और रामलला के नवीन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या को 2500 क्विंटल फूलों से संवारा जा रहा है। गर्भगृह को सजाने के लिए कर्नाटक से फूल मंगाए गए हैं। इसके लिए दिल्ली व कोलकाता के साथ थाईलैंड और अर्जेंटीना से मनमोहक विदेशी फूलों की खेप मंगाई गई है।

Back to top button