धर्म#Shri_Ram_MandirFEATUREDLatest

Ayodhya from space अंतरिक्ष से कैसी दिख रही भगवान राम की नगरी, आप भी देखें

Ayodhya from space अंतरिक्ष से कैसी दिख रही भगवान राम की नगरी आप भी देखें

Ayodhya from space अंतरिक्ष से अयोध्या कैसी दिख रही है यह नजारा हमारे सेटेलाइट की मदद से लिया गया है। श्री राममंदिर (Ayodhya Ram Mandir) में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Ramlala Prana Pratishtha) की तैयारियां पूरे देश में जोरों शोरों से चल रही हैं. इस बीच इंडियन स्पेस रिचर्स ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) ने अंतरिक्ष से राम मंदिर की कुछ तस्वीरें साझा की हैं. खास बात यह कि स्पेस एजेंसी (Space Agency) ने अंतरिक्ष से राम मंदिर की ये तस्वीरें एक स्वदेशी सैटेलाइट की मदद से कैप्चर की हैं।

vgodn3gg ram temple 625x300 21 January 24

तस्वीरें इंडियन रिमोट सेंसिंग सीरीज की सैटेलाइट्स का इस्तेमाल कर कैप्चर की गई हैं जिसमें 2.7 एकड़ में बन रहे राम मंदिर और उसके भव्य परिसर को साफ देखा जा सकता है. इससे पहले निर्माणाधीन मंदिर की तस्वीरें पिछले साल, करीब एक महीना पहले, 16 दिसंबर को कैप्चर की गई थीं. इसके बाद से अयोध्या के ऊपर घने कोहरे के चलते राम मंदिर की साफ तस्वीर खींचना बेहद मुश्किल हो गया था.

fe7ljnp8 ram temple 625x300 21 January 24

भारत के 50 से अधिक सैटेलाइट्स

ISRO की तस्वीरों में दशरथ महल और सरयू नदी भी साफ देखी जा सकती है. तस्वीरों में अयोध्या रेलवे स्टेशन भी दिखाई दे रहा है. वर्तमान में अंतरिक्ष में भारत के 50 से अधिक सैटेलाइट्स मौजूद हैं, जिनमें से कुछ का रिज़ॉल्यूशन एक मीटर से भी कम है. इन तस्वीरों को हैदराबाद के नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर में प्रोसेस किया गया है जो भारतीय स्पेस एजेंसी का ही एक हिस्सा है.

r8q3e1a ram temple 625x300 21 January 24

22 जनवरी को छुट्टी का ऐलान

मंदिर निर्माण के अन्य हिस्सों में भी इसरो की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मद्देनजर 22 जनवरी को केंद्र सरकार ने अपने सारे सरकारी दफ्तरों के लिए आधे दिन की छुट्टी घोषित की है. इसके अलावा कई ऐसे राज्य भी हैं जिन्होंने अवकाश की घोषणा की है. इनमें मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, उत्तर प्रदेश जैसे कई राज्य शामिल हैं.

Back to top button