katniLatestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

विकासखंड बहोरीबंद में जल संरक्षण के लिए जागरूकता रैली और दीवार लेखन का आयोजन

विकासखंड बहोरीबंद में जल संरक्षण के लिए जागरूकता रैली और दीवार लेखन का आयोजन

कटनी। विकासखंड बहोरीबंद में जल संरक्षण के लिए जागरूकता रैली और दीवार लेखन का आयोजन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशानुसार और कलेक्टर  दिलीप कुमार यादव के निर्देशानुसार जल गंगा संवर्धन – अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में – जलस्त्रोतों तथा नदी, कुंओं, तालाबों, बावड़ियों सहित अन्य जल स्त्रोतों के संरक्षण एवं पुनर्जीवन के लिये संचालित जल गंगा संवर्धन  अभियान के अंतर्गत विकासखण्ड बहोरीबंद में  जागरूकता रैली और दीवार लेखन कर ग्रामीणों को जल संरक्षण और संवर्धन की जानकारी दी गई।

Police ki Hafta Vasooli: ट्रक चालक को डंडे से पीटने वाले ASI पर वसूली का आरोप, SP ने किया सस्पेंड

म.प्र जन अभियान परिषद द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम में अध्यनरत सभी छात्रों को अभियान के अंतर्गत परामर्शदाता अवधेश बैरागी एवं रामसिंह पटेल द्वारा जल स्रोत के संवर्धन हेतु जन सहभागिता से कार्य किया जाना जिसमें कुआं, तालाब, नदी आदि जल स्रोत की साफ -सफाई ,गहरीकरण श्रमदान द्वारा करने , पानी को रोकने एवं सहेजने हेतु ग्रामीणों को प्रेरित करने के साथ ही सभी छात्र अपने प्रयोगशाला और गांव में दीवार लेखन के माध्यम से जल संरक्षण का  प्रचार -प्रसार करने हेतु छात्रों को प्रेरित किया गया।

साथ ही छात्रों द्वारा  रैली एवं नारों द्वारा दादा-दादी करें गुहार, पानी जल बचाओ बारंबार । जैसे नारे के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया गया ।इस अभियान में परामर्शदाता अवधेश बैरागी, रामसिंह पटेल, विनोद सिंह, आशीष तिवारी, उमा अवस्थी साथ ही छात्र अनुज सेन, मोहित बैरागी, श्रृद्धा गुप्ता, वर्षा नीलम आदि का सराहनीय सहयोग रहा।

इसे भी पढ़ें-  इस वर्ष भी धूमधाम से मनाया जाएगा सांई शोभा यात्रा व जन्मोत्सव सांई फेंस क्लब की हुई बैठक..तैयारियां शुरू

 

Usha Pamnani

20 वर्षों से डिजिटल एवं प्रिंट मीडिया की पत्रकारिता में देश-विदेश, फ़िल्म, खेल सहित सामाजिक खबरों की एक्सपर्ट, वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में वरिष्ठ जिला प्रतिनिधि
Back to top button
<