Breaking
15 Mar 2025, Sat

साइबर सुरक्षा और सड़क सुरक्षा अभियान के तहत एनकेजे थाना के पड़रिया क्षेत्र में चलाया गया जागरूक अभियान

...

साइबर सुरक्षा और सड़क सुरक्षा अभियान के तहत एनकेजे थाना के पड़रिया क्षेत्र में चलाया गया जागरूक अभिया

कटनी -एनकेजे थाना अंतर्गत पड़रिया में कटनी पुलिस द्वारा साइबर सुरक्षा और यातायात सुरक्षा के तहत लोगो को जागरूक किया गया, आपको बता दें कि एन केजे थाना प्रभारी नीरज दुबे ने शाम 7:00 बजे बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में आज चंदी के मेले में नागरिकों को साइबर सुरक्षाऔर यातायात सुरक्षा की जानकारी दी गई और नागरिकों को साईबर क्राइम से बचने के उपाय और यातायात सुरक्षा के तहत हेलमेट पहनना, तीन सवारी बाईक पर न बैठे,और ओवर स्पीड में वाहन न चलाने के लिये जागरूक किया गया है

 
इसे भी पढ़ें-  पीड़ा नहीं सुनतीं डॉक्टर, बेडशीट, कंबल तक नहीं मिले,उपभोक्ता उत्थान संगठन की महिला विंग ने किया जिला अस्पताल दौरा

By Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि