Breaking
15 Mar 2025, Sat

atma project salary hike आत्मा प्रोजेक्ट MP में कार्य कर रहे सहायक अमले के मानदेय में होगी वृद्धि

...
atma project salary hike वर्ष 2023-24 के लिए आत्मा प्रोजेक्ट MP में कार्य कर रहे सहायक अमले के मानदेय में वृद्धि को सहमति प्रदान कर दी गई है। इससे सहायक अमले के वेतन में 1270 रुपए से लेकर लगभग 2333 रुपए तक की वृद्धि होगी। आपको बता दें किबकृषि विकास मंत्री एदल सिंह कंषाना ने आत्मा प्रोजेक्ट में कार्य कर रहे संविदा कर्मियों को मकर संक्रांति पर सौगात दी है। उन्होंने संविदा कर्मियों के मानदेय में वृद्धि किए जाने निर्देश दिए है। मंत्री श्री कंषाना ने तत्काल आदेश जारी करने को कहा है।
गौरतलब है कि आत्मा प्रोजेक्ट के सहायक अमले में कार्य कर रहे हैं कंप्यूटर प्रोग्रामर के वेतन में 1270 रुपए, लेखापाल सह लिपिक को 1731 रुपए, असिस्टेंट टेक्नोलॉजी मैनेजर को 1910 रुपए और ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर को 2333 रुपए का लाभ होगा।
 
इसे भी पढ़ें-  इंदौर में आतंकी धमकी: HPCL प्लांट को उड़ाने की धमकी, जांच जारी

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Comments are closed.