Site icon Yashbharat.com

फरियादी के साथ एएसआई ने की मारपीट नहीं लिखी रिपोर्ट पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से की शिकायत

       

फरियादी के साथ एएसआई ने की मारपीट नहीं लिखी रिपोर्ट पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से की शिकायतकटनी के स्लीमनाबाद थाना अंतर्गत खेरवा मोड में किराने की दुकान में 6 नकाबपोश बदमाशों के द्वारा कट्टा और चाकू अड़ाकार मोबाइल सहित 12000 की ल कर फरार हो गए थे जिसकी शिकायत डायल 100 मैं की गई लेकिन एएसआई द्वारा फरियादी की रिपोर्ट ना लिखकर उसके साथ मारपीट कर थाने में भूखे प्यासे बैठाया गया जिस जिसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से की है आपको बता दें कि शुक्रवार दोपहर 3:00 बजे विपिन साहू ने जानकारी में बताया कि दिनांक 25 फरवरी को स्लीमनाबाद के ग्राम खेरवा मोड के पास भाई की किराने की दुकान में बैठा था रात 9:00 बजे 6 नकाबपोश बदमाशों के द्वारा कट्टा और चाकू अड़ाकार मेरा मोबाइल जिसकी कीमत ₹33000 थी और मेरे जेब में 5000 और दुकानों के 7000 रुपए लूट कर भाग गए मेरे द्वारा भाई के मोबाइल से डायल 100 कर पुलिस को बुलाया गया जिसमें ASI जुबेर अली के द्वारा मेरे साथ गाली गलौज कर मारपीट की गई मेरी रिपोर्ट ना लिखकर मुझे ही रात 1:00 बजे तक भूखे प्यासे थाने में बैठाया गया मेरे साथ अपराधियों जैसा सुलूक किया गया जिसकी शिकायत आज पुलिस अधीक्षक से मेरे द्वारा की गई है

Exit mobile version