जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत जन अभियान परिषद ने हिरवारा में किए विविध आयोजन,ग्राम वासियों ने किया तालाब में श्रमदान

कटनी-जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 9 अप्रैल 2025 को जिला प्रशासन के निर्देशानुसार, मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक डॉक्टर तेज सिंह केशवाल के मार्गदर्शन, विकासखंड समन्वयक बालमुकुंद मिश्र के समन्वय, मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के सेक्टर क्रमांक 5 हीरापुर कौड़िया के परामर्शदाता सुरेंद्र शुक्ला के नेतृत्व,नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति कटंगी कला, आनंद विभाग जिला कटनी एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति हिरवारा के सहयोग से ग्राम हिरवारा में प्रथम चरण में जल संरक्षण हेतु संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें विकासखंड समन्वयक बाल मुकुंद मिश्र के द्वारा अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए उपस्थित जनों को अधिक से अधिक परिचित लोगों को वर्षा जल संरक्षण एवं प्राकृतिक जल स्रोतों की संरक्षण हेतु जन भागीदारी व श्रमदान के माध्यम से सहयोग करने हेतु प्रेरित करने का आह्वान किया गया। तत्पश्चात जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जो हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर ग्राम के मुख्य मार्गो का भ्रमण करती हुई , हनुमान मंदिर परिसर में समाप्त हुई, जिसके माध्यम से जल संरक्षण संबंधी नारों का उद्घोष करते हुए ग्राम वासियों को जल संरक्षण और संवर्धन हेतु जागरूक किया गया। कार्यक्रम के अंतिम चरण में ग्राम हिरवारा के हनुमान मंदिर के पीछे तालाब में श्रमदान के माध्यम से साफ सफाई की गई, और आगामी समय में जल स्रोतों में किसी प्रकार का कचरा ना फेंकने और गंदगी ना करने का संकल्प दिलाया गया। इस विशेष आयोजन में आनंद विभाग के डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीडर अनिल कांबले, जनपद सदस्य प्रतिनिधि अजय बर्मन, नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति कटंगी कला के सेक्टर प्रभारी सतीश तिवारी, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति हिरवारा के अध्यक्ष संतोष बर्मन, मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के परामर्शदाता सुरेंद्र शुक्ला, छात्र -छात्राओं रामजी मिश्रा, आशा बर्मन संगीता बर्मन कनकना बनर्जी, कृष्णा, सीमा बर्मन, प्रतिमा बर्मन, नेहा बर्मन, साधना कोरी, दीपाली पटेल, दुर्गा गड़ारी, एवं स्वती मिश्रा शहर ग्राम वासियों का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।