Breaking
14 Mar 2025, Fri

कटनी की बेटी क़े लिवर ट्रांसप्लांट क़े लिए आर्थिक मदद की गुहार

...

कटनी की बेटी क़े लिवर ट्रांसप्लांट क़े लिए आर्थिक मदद की गुहार परिजनों ने लगाई है। इस बेटी का लिवर ट्रांसप्लांट करना जरूरी है जिसमे बड़ा खर्च आएगा।

शहर की बेटी दिव्यांशी सिंह पिछले कुछ दिनों से लीवर ख़राब होने की परेशानी से संघर्ष कर रही परिजनों द्वारा अपनी क्षमता तक इलाज करा लिया है।

डॉक्टर ने दिव्यांशी का लीवर ट्रांसप्लांट क़े ऑप्शरेन क़े लिए बोला गया है जिसमे लगभग 25 लाख का खर्चा आ रहा है। परिवार आर्थिक रूप से टूट चूका है उन्होंने शहर की जनता से अपील की है की उनकी बेटी की जान बचाने क़े लिए मदद की जाए एक छोटे से सहयोग से बेटी की जान बच सकती है आर्थिक मदद क़े लिए 8720833951 पर कर सकते है।

 
इसे भी पढ़ें-  Holi hy:3 दिन होलीमय होगा वृंदावन, रंगभरी एकादशी से शुरू हो रहा उत्सव; उमड़ेगा भक्तों का सैलाब

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम