पशुप्रेमी…..अब सर्दी से लावारिस कुत्तों को बचाएगी कटनी ब्लड डोनर एन्ड वेलफेयर संस्था…जगह-जगह इनके लिए लगाए जाएंगे बिस्त
कटनी।.आज के समय में एक ओर लोगों के पास अपनों के लिए समय नहीं है. वहीं, आज भी एक ऐसी संस्था हैं. जो सैदेव सेवार्थ के कार्य कर रही है. जैसे रक्तदान शिविर आयोजित करना, वृक्षारोपण करना, जरूरतमंद पशु पक्षियों का इलाज करना व उनकी देखरेख की व्यवस्था आदि..नगर की गलियों कुत्तों को ठंड में ठिठुरता देख एक संस्था का दिल पसीज गया और उन्होंने कुत्तों के लिए सैकड़ों विस्तर बना डाले.जिसमे रहकर गली के कुत्ते भी आराम से अपनी रात गुजार रहे हैं.रात की सर्दी में इंसान तो घरों के अंदर गर्म कपड़ों में लिपटकर रहते हैं. लेकिन गली में रहने वाले कुत्ते रात भर ठंड में ठिठुर कर सुबह का सूरज निकलने का इंतजार करते हैं.कटनी ब्लड डोनर एंड वेलफेयर सोसाइटी ने कड़कड़ाती ठंड को देखते हुए गली के उन चौकीदारों की ठंड मिटाने का बीड़ा उठाया है,
सभी स्ट्रीट डॉग को ठंड से बचाने और उनकी रक्षा करने के लिए कटनी ब्लड डोनर एंड वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा शेरू का बिछौना वितरित कराया जा रहा है। समिति के सदस्यों का साफ कहना है कि जिस भी पशु प्रेमी को इस बिछौने की आवश्यकता हो और वह अपने घर के बाहर बिछौना रखना चाहता हो। तो वह अपनी जानकारी देते हुए हमारी संस्था से यह बिछौना बिना किसी शुल्क के ले जा सकता है। बिछौना अगर आप को चाहिए तो तत्काल 9329666512 नंबर या फिर 9131754076 पर फोन करें।
You must be logged in to post a comment.