Breaking
12 Mar 2025, Wed

40 फीट गहरे गड्ढे में गिरे कुत्ते के तीन पिल्लों का सुरक्षित रेस्क्यू, 17 घंटे की मशक्कत कर पशु प्रेमियों ने बचाई जान

...

40 फीट गहरे गड्ढे में गिरे कुत्ते के तीन पिल्लों का सुरक्षित रेस्क्यू, 17 घंटे की मशक्कत कर पशु प्रेमियों ने बचाई जा

कटनी। मुड़वारा स्टेशन के समीप 40 फीट गहरे गड्ढे में गिरे 3 कुत्तों के पिल्लों की जान पशु प्रेमियों ने बचाई है। बताया जाता है कि मुड़वारा स्टेशन पर ग्रेड सेपरेटर कार्य के तहत यहां खोदे गए 40 फीट गहरे और एक फीट चौड़े गड्ढे में कुत्ते के तीन पिल्ले गिर गए थे तथा उनका निकलना असंभव प्रतीत हो रहा था। साथ ही पिल्लों की मां गड्ढे के आसपास व्याकुल घूम रही थी। जैसे ही यह जानकारी पशु प्रेमी युवकों क्रमश: मनीष साहू, अधिवक्ता रोमी नायक, दीपक वर्मा, अमित नायक, हर्षिता सुन्नप, प्रदीप द्विवेदी, अन्नू कुशवाहा, अतुल गुप्ता और उनके सहयोगियों को लगी तो वो मौके पर पहुंच गए। बताया जाता है कि पशु प्रेमियों ने जेसीबी ऑपरेटर की मदद से 17 घंटो की मशक्कत के बाद गड्ढे में गिरे पिल्लों को सकुशल बाहर निकाल कर उनकी जान बचाई। इसके बाद मां व पिल्लों को मुड़वारा स्टेशन के सायकल स्टेंड सुरक्षित रखवाया है। पशु प्रेमी युवकों ने शहर की जनता से अपील की है कि जहां भी बेजुबान जानवर मुसीबत में हो उन्हे तत्काल सूचना दें वो तत्काल मौके पर पहुंच कर मदद करेंगे।

 
इसे भी पढ़ें-  बहोरीबंद पुलिस ने आरोपियो के विरुध्द एनडीपीएस एक्ट एवं तीन आरोपियो के विरुध्द आबकारी एक्ट के तहत की कार्यवाही

By Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि