Breaking
14 Mar 2025, Fri

Amritsar Blast स्वर्ण मंदिर के पास एक और धमाका

...

Amritsar Blast: पंजाब के अमृतसर में गुरुवार को स्वर्ण मंदिर के पास एक और धमाका हुआ। विस्फोट से इलाके में दहशत फैल गई। गोल्डन टेंपल के पास हुआ धमाका गलियारा साइड स्थित श्री गुरु रामदास सराय के पास हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी।

धमाके की तेज आवाज से लोगों में दहशत

धमाके की आवाज सुनते लोग घरों से बाहर निकल आए। पुलिस को सूचना दी गई। इससे पहले दो धमाके अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के पास बनी हेरिटेज स्ट्रीट के पास दुकान में चिमनी का वजह से हुए थे। चश्मदीद के मुताबिक पुलिस को धमाके वाले स्थान से एक लेटर भी मिला है।

 

अमृतसर के पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह ने कहा कि हम जांच कर रहे हैं। यहां पर धमाके जैसी भारी आवाज सुनाई दी है। जांच के बाद हम इसकी जानकारी देंगे।

अमृतसर में बीते शनिवार की शाम को भी धमाका हुआ था। एक स्वीट शॉप में चिमनी की वजह से धमाका हुआ था। जिसके बाद वहां मौजूद लोग घबरा गए थे। जिस जगह पर धमाका हुआ वहां से स्वर्ण मंदिर एक किमी की दूरी पर है।

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम