Latest

कटनी में नहीं रुकेगी अमृत भारत एक्सप्रेस, 02 मई से शुरू होगी नई ट्रेन की नियमित सेवा, जबलपुर व सतना के यात्रियों को मिलेगा लाभ

कटनी। रेल्वे में महत्वपूर्ण रेल जंक्शन होने के बावजूद कटनी में नई ट्रेन अमृत भारत एक्सप्रेस नहीं रुकेगी। शहरवासियों को सिर्फ ये ट्रेन देखने को मिलेगी क्योंकि रेल्वे ने नई ट्रेन को कटनी से थू निकालने का निर्णय लिया है। हाँ नई ट्रेन सतना व जबलपुर मैं जरूर रुकेगी और वहां के लोग नई ट्रेन अमृत भारत एक्सप्रेस का लाभ ले सकेंगे। गौरतलब है कि रेल मंत्रालय द्वारा आम यात्रियों को आरामदायक एवं बेहतर सुविधाओं में विस्तार करते हुए नई ट्रेन अमृत भारत एक्सप्रेस एलटीटी-सहरसा साप्ताहिक ट्रेन की नियमित सेवा लोकमान्य तिलक टर्मिनस से शुक्रवार 02 मई 2025 से प्रारम्भ करने का निर्णय लिया है जबकि नई ट्रेन अमृत भारत एक्सप्रेस सहरसा-एलटीटी साप्ताहिक ट्रेन सहरसा से रविवार 04 मई 2025 से प्रारम्भ हो रही है। यह अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन पश्चिम मध्य रेल के दोनों दिशाओं में इटारसी, जबलपुर एवं सतना स्टेशनों पर ठहराव लेकर चलेगी जबकि कटनी में यह नई ट्रेन बिना ठहराव लेकर चलेगी ।

इस प्रकार होगी अमृत भारत एक्सप्रेस की नियमित समय सारिणी

गाड़ी संख्या 11015 एलटीटी – सहरसा अमृत भारत एक्सप्रेस साप्ताहिक ट्रेन दिनाँक 02 मई 2025 से प्रत्येक शुक्रवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से दोपहर 12:00 बजे प्रस्थान कर भुसावल रात 19:00 बजे, पहुँचकर इटारसी रात्रि आगमन/प्रस्थान समय (23:45/23:55 बजे), अगले दिन शनिवार जबलपुर आगमन/प्रस्थान समय (03:10/03:20 बजे), सतना आगमन/प्रस्थान समय सुबह (05:50/05:55 बजे), प्रयागराज छिवकी 10:30 बजे और तीसरे दिन रविवार मध्य रात्रि 02:00 बजे सहरसा स्टेशन पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 11016 सहरसा एलटीटी अमृत भारत एक्सप्रेस साप्ताहिक ट्रेन दिनाँक 04 मई 2025 से प्रत्येक रविवार को* सहरसा स्टेशन से भोर 04:20 बजे प्रस्थान कर प्रयागराज छिवकी सायं 17:15 बजे, सतना आगमन/प्रस्थान समय रात (20:55/21:00 बजे), जबलपुर आगमन/प्रस्थान समय (23:55/00:05 बजे), अगले दिन सोमवार इटारसी आगमन/प्रस्थान समय (03:50/04:00 बजे), भुसावल सुबह 08:05 बजे और सोमवार दोपहर 15:45 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर ठहराव लेगी नई ट्रेन

ठाणे, कल्याण, नासिक रोड, जलगांव, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्ज़ापुर, पंडित दिलदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, सोनपुर जंक्शन, हाजीपुर जंक्शन, मुज़्ज़फरपुर, समस्तीपुर, हसनपुर रोड जंक्शन, सलौना एवं खगड़िया जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी।

इस तरह होगी ट्रेन की कोच पोजिशन

अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन में 08 स्लीपर, 11 जनरल, 2 एलएलआरडी एवं 01 पेन्ट्रीकार सहित कुल 22 एलएचबी कोच रहेंगे।

Back to top button