अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज महिला मोर्चा ने मनाया राम हनुमान जन्मोत्सव

अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज महिला मोर्चा ने मनाया राम हनुमान जन्मोत्स
कटनी- अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज महिला मोर्चा कटनी द्वारा भगवान राम का जन्मोत्सव हनुमान जयंती उत्सव एवं हिन्दू नवसम्वत्सर का स्वागत अभिनंदन वंदन सामूहिक शंखनाद के साथ किया।
कार्यक्रम के मुख्यातिथि श्रीमान प्रदीप मिश्रा एस डी एम कटनी अध्यक्ष श्री बी के भार्गव उद्योगपति समाजसेवी एवं अध्यक्ष कटनी चूना उत्पादक संघ ,विशिष्ठतिथि डॉ सुनील बाजपेई प्राचार्य शासकीय तिलक महाविद्यालय कटनी ,डॉ श्रीमती माधुरी गर्ग व्याख्याता तिलक कॉलेज कटनी श्रीमती मंजूषा गौतम समाजसेवी अधिवक्ता सुश्री मीरा भार्गव सुदर्शना , वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज महिला मोर्चा ,श्रीमती सुशीला शर्मा समाजसेवी के आतिथ्य में भार्गव गार्डन प्रेम वाटिका में सम्पन्न हुआ ।।
कार्यक्रम के प्रथम चरण में मुख्यातिथि एस डी एम श्री प्रदीप मिश्रा जी एवं कार्यक्रम अध्यक्ष श्री बी के भार्गव जी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर भगवान राम एवं राम भक्त हनुमान जी का पूजन वंदन माल्यर्पणमन्त्रोच्चारण के साथ किया गया इसके बाद सभी अतिथितियों का स्वागत पुष्पगुच्छ के द्वारा श्रीमती ममता गर्ग , गायत्री त्रिवेदी ,शशी दुबे ,माया तिवारी ,नीरू बाजपेई , निशा तिवारी , रिचा बाजपेई ,लक्ष्मी द्विवेदी , दीपमाला पांडेय द्वारा किया गया । स्वागत नृत्य राजुल मिश्रा ,ऋचा बाजपेई ,शशी दुबे द्वारा किया गया
बाल रूप में भगवान राम लक्ष्मण भरत शत्रुघन के साथ ही सीता उर्मिला मांडवी श्रुतकीर्ति के साथ ही राम भक्त हनुमान के सुंदर बाल रूप की आरती की गई ।
रामायण के पात्रों पर आधारित वेशभूषा में राम लक्षमण भरत शत्रुघ्न सीता उर्मिला मांडवी श्रुतकीर्ति हनुमान जी बन कर मंच पर बहुत ही सुंदर प्रस्तुति छोटे छोटे 35 बच्चों द्वारा दी गई ।
आयोजक ग्रुप की सदस्य ममता गर्ग ,गायत्री त्रिवेदी , शशी दुबे , डॉ लक्ष्मी द्विवेदी , ऋचा बाजपेई ,नीरू बाजपेई ,लक्ष्मी द्विवेदी , मनीषा पांडेय , माया तिवारी सुशीला शर्मा ,शांति शर्मा , दीपमाला पांडेय द्वारा भगवान के बाल रूपों का तिलक चंदन कर पुष्पवर्षा करी और सभी मातृ शक्तियों ने आरती कर उनकी वंदना की श्री रामचन्द्र कृपालु भजमन के साथ ही रामभक्त हनुमान जी की आरती कीजै हनुमान लला की भव्य प्रस्तुति हुई ।
इसके बाद बच्चों ने मंच अपने चरित्र के हिसाब से रामायण की चौपाइयों द्वारा सुंदर संदेश दिया ।
बहुत ही सुंदर भव्य- दिव्य कार्यक्रम कर बहुत उल्लास और उत्साह के साथ मनाया कार्यक्रम को देखकर मुख्यातिथि एस डी एम मिश्रा जी ने बहुत सराहना के साथ प्रसन्नता व्यक्त की बच्चों के व्यक्तित्व विकास और अपनी सनातन संस्कृति के ज्ञान के लिये इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होते रहना चाहीये । विशिष्ठतिथि तिलक कालेज के प्राचार्य डॉ सुनील बाजपेई जी ने भी कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा मुझे बड़ी प्रसन्नता हो रही है कि मैं जो करना चाहता था वह आदरणीय मीरा दीदी ब्राह्मण समाज के लिये कर रही हैं और ब्राह्मण समाज को संगठित कर प्रेरणादायी कार्यक्रम कर रही हैं ऐसे कार्यो में मैं भी आप सबके साथ हूँ और आगे भी रहूँगा ।
विशिष्ठतिथि डॉ माधुरी गर्ग जी ने हिंदू नववर्ष विक्रम सम्वत के बारे में बहुत सुंदर जानकारी प्रदान की और इसके महत्व पर प्रकाश डाला ।
सुश्री मीरा भार्गव के निर्देशन और संयोजन में आयोजित इस कार्यक्रम का बहुत सुंदर कुशल और व्यवस्थित संचालन मनीषा पांडेय ने किया । कार्यक्रम के अंत मे अतिथियों द्वारा सभी बच्चों को पुरुस्कार प्रदान किये गए और स्वल्पाहार कराया गया ।
कार्यक्रम के अंतिम चरण में
सभी अतिथियों को सुश्री मीरा भार्गव द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किये गए ।और कार्यक्रम को रोचक बनाने के लिये लकी ड्रा द्वारा 10 पुरस्कार निकाल कर उपस्थित महिलाओं को दिए गए । सामूहिक नृत्य के बाद बहुत ही आनन्द और उल्लास के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ कार्यक्रम का आभार संस्था अध्यक्ष राजुल मिश्रा ने व्यक्त किया कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति निशा तिवारी ,लक्ष्मी दीक्षित ,साधना मिश्रा ,शोभना शुक्ला ,अनुराधा दीक्षित , मनीषा गौतम, नीरू बाजपेई ,माया तिवारी ,रत्ना मिश्रा , रजनी तिवारी ,सुमन पांडेय , शशी शुक्ला ,स्वाति तिवारी , अभिलाषा एवं आरती चौबे, आराधना तिवारी आदि सैकडों महिलाओं की उपस्तिथि थी । इस कार्यक्रम में विशेष सहयोग के लिये श्रीमती सुशीला शर्मा और श्रीमती उर्मिला शर्मा को सम्मानित किया गया ।