Breaking
13 Mar 2025, Thu

अमेरिका की अलकायदा पर बड़ी कार्रवाई, सीरिया में एयर स्ट्राइक में मारा गया अल-जबीर

...

अमेरिका की अलकायदा पर बड़ी कार्रवाई, सीरिया में एयर स्ट्राइक में मारा गया अल-जबीर। गुरुवार को अमेरिकी सेना ने सीरिया के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में एक हवाई हमले के दौरान अलकायदा से जुड़े आतंकवादी संगठन के सीनियर आतंकवादी मोहम्मद सलाह अल-जबीर को ढेर कर दिया। यह अमेरिकी सेना की अलाकायदा खिलाफ एक बड़ी सफलता है।

अमेरिका की अलकायदा पर बड़ी कार्रवाई, सीरिया में एयर स्ट्राइक में मारा गया अल-जबीर

अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने एक बयान जारी कर कहा कि यह हवाई हमला आतंकवादियों के नेटवर्क को तोड़ने के उद्देश्य से किया था। अल-जबीर हुरार्स और अल-दीन नामक आतंकवादी समूह से जुड़ा था, जो अलकायदा का सहयोगी संगठन है। यह कार्रवाई अमेरिकी सेना की आतंकवादियों के खिलाफ चलाए गए वैश्विक संघर्ष का हिस्सा है।

सीरिया में तख्तापलट के बाद चल गई बशर की सत्ता

बता दें कि सीरिया में कुछ दिनों पहले तख्तापलट हो गया था। बशर-अल असद की सरकार को विद्रोही गुट तहरीर अल-शरा ने उखाड़ फेंक था। अहमद अल-शरा को देश का अंतरिम राष्ट्रपति नियुक्त किया गया है। असद का परिवार तख्तापलट से पहले ही देश छोड़कर चला गया था।

 

इसे भी पढ़ें-  कटनी शहर में बड़ा बदलाव: मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध, जानें नई गाइडलाइन

By Usha Pamnani

20 वर्षों से डिजिटल एवं प्रिंट मीडिया की पत्रकारिता में देश-विदेश, फ़िल्म, खेल सहित सामाजिक खबरों की एक्सपर्ट, वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में वरिष्ठ जिला प्रतिनिधि