कटनी संजय नगर क़े शिव सन्यासी धाम मे श्रावण मास के अवसर पर हर का आयोजन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एक महीना नियमित श्री राम चरित्र मानस अखंड रामायण पाठ काअयोजन शिव संन्यासी धाम में संत श्री दीपक दास बाबा जी के संरक्षण में किया गया।
जिसका आज समापन के पश्चात हवन एवम कन्या भोजन वा विशाल भंडारा का आयोजन किया गया जिसमें संत श्री दीपक दास जी महाराज ने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनने में समस्त संजय नगर सभी रामायण समाज ,महिला रामायण समाज एवम हर वर्ग के लोगों का विशेष योगदान रहा।
जिसमे मुख्य रूप से धाम के पुजारी आचार्य आलोक कुमार मिश्रा शास्त्री जी ,दीनबंधु भट्ट, कोदू मास्टर , कोदू सिंह,भगवान दास विश्वकर्मा,दिनेश ,विश्वकर्मा पप्पू विश्वकर्मा,महेश मिश्रा,अशोक पाठक,गया केवट, पार्षद संजय रेखा तिवारी, अजीत मिश्रा,पिंटू तिवारी,गोविंद विश्वकर्मा,एवम समस्त संजय नगर वासियों का बहुत बहुत आभार व्यक्त करते है जिन्होंने अपना बहुमूल्य समय देकर कार्यक्रम को सफल बनायाl