Site icon Yashbharat.com

महाकुंभ में आकाशवाणी का एफएम रेडियो चैनल लॉन्च

       

महाकुंभ में आकाशवाणी का एफएम रेडियो चैनल लॉन्च। । सीएम योगी प्रयागराज महाकुंभ में दो दिन के दौरे पर हैं। शुक्रवार को दूसरे दिन सीएम योगी ने सर्किट हाउस में आकाशवाणी का एफएम रेडियो चैनल (कुंभवाणी) का शुभारंभ किया। कहा- जहां कनेक्टिविटी के इश्यू हैं वहां भी चैनल पहुंचेगा। समाज को बांटने वाले कुंभ आकर देखें, यहां जाति-सम्प्रदाय का कोई भेद नहीं है।

महाकुंभ में आकाशवाणी का एफएम रेडियो चैनल लॉन्च

योगी ने मां की रसोई का उद्घाटन किया और लोगों को भोजन भी परोसा। इसमें मात्र 9 रुपए में लोगों को भरपेट भोजन मिलेगा। थाली में दाल, 4 रोटी, सब्जी, चावल, सलाद और मिठाई दी जाएगी।सीएम ने कमला बहुगुणा की प्रतिमा का भी अनावरण किया। वह पूर्व सीएम हेमवती नंदन बहुगुणा की पत्नी हैं। उनकी बेटी रीता बहुगुणा जोशी पूर्व सांसद और योगी सरकार में मंत्री रह चुकी हैं।पहले दिन 9 जनवरी को योगी ने 13 अखाड़ों के साधु-संतों के साथ रात्रि भोज किया। इसमें उन्होंने चने का साग और मूंग का हलवा खाया। इसके बाद सीएम ने साधु-संतों का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया।

इसे भी पढ़ें-  महिला दिवस: साध्वी निगम की सेवा और समर्पण की कहानी
Exit mobile version