Latest

पहलगाम हमले के बाद एलओसी पर तनाव, पाक की फायरिंग का सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

पहलगाम हमले के बाद एलओसी पर तनाव, पाक की फायरिंग का सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

पहलगाम हमले के बाद एलओसी पर तनाव, पाक की फायरिंग का सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बीएसएफ और सेना ने सीमा पर सुरक्षा और कड़ी कर दी है। इस बीच एलओसी के कुछ हिस्सों में पाकिस्तानी सेना ने फायरिंग की है, बदले में भारतीय सुरक्षाबलों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया है। भारतीय सेना पाकिस्तानी सैनिकों की हर हरकत पर नजर रखे हुए है।

बांदीपारा में आतंकियों से मुठभेड़

आतंकी हमले के बाद सेना कश्मीर में अलग-अलग इलाकों में सर्चिंग कर रही है, इसी दौरान बांदीपोरा जिले के कुलनार बाजीपोरा इलाके में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई है। सुरक्षाबलों का यहां पर आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।

हमले के विरोध में आरएसएस सहित कई संगठन आज देशभर में करेंगे प्रदर्शन

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में आरएसएस सहित कई संगठन देशभर में प्रदर्शन करेंगे। दिल्ली के जतंर-मंतर पर संत भी विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेंगे। इधर दिल्ली में आज 700 से ज्यादा बाजार बंद रहेंगे।

Back to top button