
पहलगाम हमले के बाद मोदी सरकार का बड़ा कदम: भारत में पाकिस्तान के सरकारी सोशल मीडिया अकाउंट्स पर बैन। पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तान की भूमिका साफ होने के बाद मोदी सरकार एक्शन में हैं। बुधवार देर शाम सीसीएस (कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी) की बैठक के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ पांच कदम उठाए।
इसके बाद देर रात दिल्ली में पाकिस्तान के शीर्ष राजनयिक साद अहमद वराइच को तलब किया गया है। साथ ही पाकिस्तान के सैन्य राजनयिकों को पर्सोना नॉन ग्राटा नोट भेजा। इस बीच, मृतकों के शव उनके शहरों में पहुंचने लगे हैं। हर परिवार में गमगीन माहौल है और देश में गुस्सा है।
डिजिटल स्ट्राइक: भारत में पाक के सरकारी सोशल मीडिया अकाउंट्स बैन
भारत में अब पाकिस्तान के सरकारी सोशल मीडिया अकाउंट्स नहीं खुलेंगे। सरकार ने इन पर रोक लगा दी है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद मोदी सरकार का यह एक और बड़ा कदम है।
यह कदम इसलिए जरूरी था क्योंकि पाकिस्तान सरकार अपने इन सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए भारत में प्रोपेगेंडा फैलाता है।