Site icon Yashbharat.com

जनकल्याण शिविर पहुंच कर कलेक्टर श्री यादव सुन रहे ग्रामीणों की समस्यायें

       

 

जनकल्याण शिविर पहुंच कर कलेक्टर श्री यादव सुन रहे ग्रामीणों की समस्याये

 

कटनी।मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान और सुशासन सप्ताह के तहत विकासखंड कटनी के ग्राम पंचायत बिचुआ और ग्राम पंचायत शाहपुर में आयोजित शिविर में पहुंच कर कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने ग्रामीणों की समस्यायें सुन‌ रहे हैं।

कलेक्टर श्री यादव ने शिविर स्थल पर लगे विभिन्न विभागों के आवेदन पत्र लेने के लिए लगे स्टालों का अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों से प्राप्त आवेदनों के संबंध में जानकारी ली। आवेदन पत्रों के पंजीयन प्रक्रिया की भी जानकारी प्राप्त की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद कलेक्टर श्री यादव ने शिविर में पहुंचे ग्रामीणों से उनकी समस्याएं जान रहे हैं और इसके निराकरण हेतु अधिकारियों को निर्देशित कर रहे हैं।

इस मौके पर प्रभारी एस डी एम श्री प्रमोद कुमार चतुर्वेदी, सीईओ जनपद कटनी श्री प्रदीप सिंह सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी और विकासखंड स्तरीय मैदानी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद हैं।

इसे भी पढ़ें-  रविंद्रनाथ टैगोर वार्ड के मुक्तिधाम में होगा पेवर ब्लॉक, बाउंड्रीवाल एवं शेड निर्माण कार्य,महापौर,निगमाध्यक्ष एवं स्थानीय पार्षद की उपस्थिति में संपन्न हुआ भूमिपूजन
Exit mobile version