Breaking
14 Mar 2025, Fri

जनकल्याण शिविर पहुंच कर कलेक्टर श्री यादव सुन रहे ग्रामीणों की समस्यायें

...

 

जनकल्याण शिविर पहुंच कर कलेक्टर श्री यादव सुन रहे ग्रामीणों की समस्याये

 

कटनी।मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान और सुशासन सप्ताह के तहत विकासखंड कटनी के ग्राम पंचायत बिचुआ और ग्राम पंचायत शाहपुर में आयोजित शिविर में पहुंच कर कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने ग्रामीणों की समस्यायें सुन‌ रहे हैं।

कलेक्टर श्री यादव ने शिविर स्थल पर लगे विभिन्न विभागों के आवेदन पत्र लेने के लिए लगे स्टालों का अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों से प्राप्त आवेदनों के संबंध में जानकारी ली। आवेदन पत्रों के पंजीयन प्रक्रिया की भी जानकारी प्राप्त की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद कलेक्टर श्री यादव ने शिविर में पहुंचे ग्रामीणों से उनकी समस्याएं जान रहे हैं और इसके निराकरण हेतु अधिकारियों को निर्देशित कर रहे हैं।

इस मौके पर प्रभारी एस डी एम श्री प्रमोद कुमार चतुर्वेदी, सीईओ जनपद कटनी श्री प्रदीप सिंह सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी और विकासखंड स्तरीय मैदानी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद हैं।

 
इसे भी पढ़ें-  Promotions: कटनी के 318 शिक्षकों को मिला प्रमोशन का तोहफा, प्रथम क्रमोन्नती वेतनमान का लाभ

By Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि